मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, तो लगने लगे नारे

हालामाला पंचायत में बनाये गये तालाब, खेल मैदान का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:27 AM

किशनगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के क्रम में 2 बजकर 44 मिनट पर किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री खेल मैदान पहुंचे. इसके बाद जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश भी दिये. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर लगाए गये स्टाॅल का निरीक्षण किया. सीएम ने पंचायत में बनाये गये सामुदायिक स्वच्छता परिसर की चाबी दी. कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का भी जायजा लिया. इसके बाद सीएम ने गोवर्धन योजना के तहत बने बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया. सीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल था. लोगों पर नजर पड़ते ही मुख्यमंत्री उनकी ओर आगे बढ़ने लगे और सुरक्षा घेरे के पास से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान मौजूद लोग भी उत्साहित दिखे. और नारे लगाने लगे. कार्यक्रम स्थल पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधर , अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ,परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, जीविका के सीओ हिमांशु शर्मा ,पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद मंडल, डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार सहित विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद थे.

कई विभागों ने लगाये थे स्टाल

प्रखंड के हलामाला में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान श्रम संसाधन, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग व जीविका के स्टाल लगाये गये थे. सीएम ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया.

कई योजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हालामाला पंचायत के मोतिहारा गांव में कुल 103.8 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें नवीकरण ऊर्जा का स्रोत गोवर्धन योजना के उद्घाटन के बाद ग्रामीण विकास स्वच्छता योजना का उद्घाटन किया गया. वहीं खेल मैदान का भी सीएम ने उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version