पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश, चार गिरफ्तार
पति -पत्नी के अटूट प्रेम के रिश्ते को तार-तार करने वाला यह मामला गरवनडांगा थाना क्षेत्र में सामने आया है.
किशनगंज. पति -पत्नी के अटूट प्रेम के रिश्ते को तार-तार करने वाला यह मामला गरवनडांगा थाना क्षेत्र में सामने आया है. किशनगंज पुलिस ने प्रगेश लाल राय की हत्या के महज 36 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल पत्नी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बीते 9 नवंबर की रात्रि प्रगेश की हत्या कर उसके शव को गरवनडांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. घटना का उद्भेदन एसपी के द्वारा गठित टीम ने कर लिया है. पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल मृतक व्यक्ति की पत्नी सहित चार आरोपितों को रविवार की रात को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में मृतक की पत्नी बताशी देवी, मोहम्मद अकील ठाकुरगंज, राहिद आलम दिघलबैंक व नूर मोहम्मद उर्फ बानो धीरनगछ ठाकुरगंज का रहने वाला था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी बताशी देवी ने हत्या की घटना की साजिश रची थी. घटना को प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आरोपितों के द्वारा मृतक को पहले नशा की गोली खिलाई और बेहोश कर दिया. बेहोशी की हालत में वाहन में बिठाकर ले गए. इसके बाद हत्या कर एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे उसके शव को फेंक दिया. घटना में छह लोग शामिल थे. दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्या कहा एसपी ने
एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव गरवनडांगा थाना क्षेत्र के एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला है. घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया.
टीम में ये थे शामिल
एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, गरवनडांगा थानाध्यक्ष धनजी, अवर निरीक्षक अंगद कुमार, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है