23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को 12 से 1 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से एसपी से आमजन कर सकेंगे शिकायत

Will be able to complain to SP through video conferencing

सोमवार को 12 से 1 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से एसपी से आमजन कर सकेंगे शिकायत

किशनगंज

सोमवार से किशनगंज पुलिस आम जनता की समस्याओं और शिकायतों को जानने के लिए एक अनोखी पहल शुरु करने जा रही है. जिसके तहत आम जनता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी से सीधे जुड़ सकती है. सोमवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है. जन शिकायत निवारण सुनवाई के लिए सोमवार को 12 बजे सुबह से 1 बजे तक एसपी सागर कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आम लोगों से जुड़ेंगे. इस निर्धारित समय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत एसपी के समक्ष ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. इस समय संबंधित व्यक्ति संबंधित थाना या पुलिस सर्किल कार्यालय में पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी से जुड़ सकते हैं. इसके लिए जिले के सभी 22 थानों व तीन पुलिस सर्किल कार्यालय में तकनीकी रूप से व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि सोमवार को निर्धारित समय मे जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बता सकता है. इसके लिए सभी सर्किल इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की वे अपने अपने थाने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे. वहीं कई लोग दूरी के कारण एसपी कार्यालय नहीं आ सकता है जिससे उन्हें एसपी के समक्ष फरियाद सुनाने में समय भी लग जाता है. ऐसे लोग अपने थाना क्षेत्र में रहकर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी को अपनी समस्या बता सकते हैं. समस्या का निष्पादन भी समय पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें