Loading election data...

सांसद पप्पू यादव ने कहा सीमांचल के लोग अलग राज्य बनाने की करने लगेंगे मांग

किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:38 PM

किशनगंज.किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. दरअसल शनिवार को बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में सांसद श्री यादव शनिवार को किशनगंज पहुंचे जहां बस स्टैंड के निकट कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व जाप जिलाध्यक्ष नासिक नादिर ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज दिल्ली में न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. श्री यादव ने बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बालू माफिया की भूमिका सबसे अधिक है लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है. वहीं नीट परीक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा की सरकार पेपर लीक को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए सीबीआई जांच शुरू की गयी है क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार है. सांसद श्री यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है. वही जेडीयू सांसद सांभवी चौधरी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने पर कहा कि वो किसी की बेटी हैं, पहली बार सदन में आई हैं. इसीलिए उन्हें अभी पढ़ना लिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार मजबूत विपक्ष है इनकी तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी. वही उन्होंने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने वाली है अगर बिहार के साथ भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो हम लोग भी सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आने वाले समय में कर सकते है. इस दौरान प्रोफेसर गुलरेज रहमान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मोनस रहमानी, शहाबुल अख्तर, इम्तियाज नसर, नासिक नादिर, देवेन यादव, दिलीप यादव, शंभू यादव सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version