सूरजापुरी समाज को आरक्षण दिलवा के ही दम लूंगा: गोपाल

गलगलिया बस स्टैंड में सूरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:27 PM

गलगलिया. बुधवार को गलगलिया बस स्टैंड में सूरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे सूरजापुरी समाज को अब तक आरक्षण नहीं मिला है जिसकी लड़ाई जारी है और हम सूरजापुरी समाज को आरक्षण दिलवा के ही रहेंगे. साथ ही बहुत सारे ऐसे विकास के कार्य जो अब तक नहीं हो पाये हैं जो मेरे कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा. गलगलिया में ड्राई पोर्ट बन जाने से यहां के करीब हजारों मजदूर ट्रैक्टर ड्राइवर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने फिर से विधानसभा में आने की बात कही जिस पर पूर्व विधायक ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता अगर चाहेंगे तो मैं आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी रखूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि जनवरी माह में पूरे विधानसभा के अंदर एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन काआयोजन किया जाएगा. इस मौके पर भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह कारण कुमार, उप मुखिया महावीर राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी, उप सरपंच प्रतिनिधि जय झा, मोहम्मद जलील, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, फिरोज खान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनिल पासवान, मोहम्मद सफीक, फूल मोहम्मद अनिल मुर्मू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version