चेहल्लुम व जन्माष्टी पर शांति भंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को ठाकुरगंज में आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:37 PM

ठाकुरगंज. चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को ठाकुरगंज में आयोजित की गई. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में चेहलुम एवं जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से की गयी. इस दौरान उन्होंने पर्व के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर सभी अपने स्तर से प्रयास करें. सभी मन्दिर एवं ठाकुरबाड़ी परिसर एवं इमामबाड़े के आस-पास पुलिस बल तैनात रहेगी. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको ले पुलिस की सजग रहेगी. उन्होंने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस भ्रमण का निर्देश दिया. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात रहने की बात कही. नगर में साफ-सफाई के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग का निर्देश नपं कर्मी को दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह से बचें. शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है. इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि ठाकुरगंज मे हरेक पर्व में सभी लोग एक दूसरे का साथ देते आ रहे हैं और आगे भी साथ देते रहेंगे. मौके पर राजद नेता मुश्ताक़ आलम, लोजपा नेता किशन बाबू पासवान, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, सीएचसी ठाकुरगंज के फार्मासिस्ट नंद लाल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version