पूसी रेल दो जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेन परिचालन का लिया निर्णय
गर्मियों की भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसी रेल) ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दो और जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है.
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज गर्मियों की भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसी रेल) ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दो और जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. इनमें एक ट्रेन गुवाहाटी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच और दूसरी ट्रेन तिनसुकिया से भगत की कोठी के बीच चलेगी. दोनों विशेष ट्रेनें साप्ताहिक आधार पर दोनों दिशाओं में चार- चार ट्रिप के लिए चलेंगी.ये विशेष ट्रेन पूर्वोत्तर, उत्तरबंगाल, बिहार और उतर भारत के रेल यात्रियों को सविधा प्रदान करेगी . इन ट्रेनों के परिचालन से व्यपार तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा . इस बारे में पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया की ये ट्रेनें निम्नलिखित विवरण के अनुसार चलेंगी. ट्रेन संख्या 05671 (गुवाहाटी-आनंदविहारटर्मिनल) स्पेशल 24 जुलाईसे 14 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 15:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसीमें, ट्रेन संख्या 05672 (आनंद विहार टर्मिनल – गुवाहाटी) स्पेशल 26 जुलाई से 16 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होगी और रविवार को 14:15बजे गुवाहाटी पहुँचेगी. स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कामाख्या, रंगिया, न्यूबंगाईगांव, कोकराझार, न्यूअलीपुरद्वार, न्यूकोचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदाटाउन, भागलपुर, जमालपुर, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय औरप्रयागराज होते हुए चलेगी. यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में एक एसी 3-टियर, आठ स्लीपर श्रेणी और दस सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. वहीं ट्रेन संख्या 05919 (न्यूतिनसुकिया-भगतकीकोठी) स्पेशल 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को न्यू तिनसुकिया से 12:45 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 7:15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05920 (भगतकीकोठी-न्यूतिनसुकिया) स्पेशल 26 जुलाई से 16 गस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से 05:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को 04 जे न्यू तीन सुकियास्टेशनपहुंचेगी.स्पेशलट्रेनसिमलुगुड़ी, डिफू, लामडिंगजंक्शन, कामाख्या, रंगिया, न्यूबंगाईगांव, न्यूअलीपुरद्वार, न्यूकोचबिहार, किशनगंज, कटिहार, हाजीपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, रोहतक, सूरतगढ़, लालगढ़ जंक्शन, मेड़ता रोड और जोधपुर जंक्शन होकर चलेगी.यात्रियों के लिए ट्रेन में दो एसी थ्री-टियर, ग्यारह स्लीपर क्लास और आठ सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है