शिक्षा जीवन का आधार है, बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन दिशाहीन – अठावले
यूनिवर्सिटी की स्थापना होने से यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के किए बाहर नहीं जाना पड़ेगा
-केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के नये परिसर में पुस्तकालय का किया शिलान्यास
किशनगंजशहर के रामपुर स्थित इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, जामिया मिलिया दिल्ली के प्रोफेसर जुनैद हारिस व अन्य शिक्षाविद शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर ने की. सेमिनार में बोलते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है. एक सफल में जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है. शिक्षा जीवन का आधार होती है, और शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन मे अग्रसर होता है, सही गलत में अंतर कर सकते हैं.शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है. हमारी सरकार में बिना भेदभाव के हिन्दू, मुस्लिम सभी को एकसाथ योजनाओं का लाभ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है. वहीं तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान ने कहा कि दो- तीन वर्षों की मेहनत के बाद आज ये पल आया है. हिन्दुस्तान में सबों को बराबरी का दर्जा दिया जाता है. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि वर्षों पहले तौहीद ट्रस्ट की स्थापना सीमांचल के इस शैक्षणिक रूप से पिछड़े जिला में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के उद्देश्य से की गयी थी. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना होने से यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के किए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सेमिनार में डॉक्टर माजिद तालिकोटी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इरशाद अहमद, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, मिसबाह उद्दीन बुखारी, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह पार्षद मो कलीमुद्दीन, वरिष्ठ जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, समाजसेवी सह कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल आदि मौजूद थे. ——————-
केंद्रीय मंत्री ने पुस्तकालय की रखी आधारशिला
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी परिसर में बनने वाले अंबेडकर पुस्तकालय की आधारशिला रखी. उन्होंने फीता काटकर पुस्तकालय का शिलान्यास किया. इस दौरान तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
जदयू के पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र
किशनगंज
केंद्रीय राज्यमंत्री राम दास अठावले का किशनगंज सर्किट हाउस में पूर्व जदयू विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बुके देकर स्वागत किया. केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले एनएमसीजी नई दिल्ली से एएमयू किशनगंज सेंटर को बिहार सरकार द्वारा हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटवाने एवं एएमयू किशनगंज सेन्टर के लिए सृजित पदों की यूजीसी नई दिल्ली से स्वीकृति के संबंध में उचित पहल करने हेतु मांग पत्र सौंपा. केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उचित पहल करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान लोजपा प्रदेश महासचिव कलीमुद्दीन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, सरवर आलम, अनीस अलीग, मंत्री के निजी सचिव जावेद आलम, मुरसलीन, इंतशार आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है