201 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पूर्णिया सदर की महिला तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 19वीं बटालियन व ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर संदिग्ध 201 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:35 PM

ठाकुरगंज. एसएसबी 19वीं बटालियन व ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर संदिग्ध 201 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में यह कार्रवाई शुक्रवार देर संध्या नगर के रेलवे फाटक के समीप काली मंदिर के पास की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार संध्या समय सूचना मिली कि कुछ तस्कर बंगाल से मादक पदार्थ लाकर ठाकुरगंज में सप्लाई के फिराक में है.इसके बाद भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 बटालियन के जवानों संग पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर रेलवे फाटक व काली मंदिर के आसपास निगेहबानी आरंभ की गई.काली मंदिर के समीप एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देख तलाशी ली गई तो उसके प्लास्टिक के थैले से दो पालिथीन में लगभग 201 ग्राम संदिग्ध ब्राऊन शुगर बरामद हुआ है. महिला ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सीमा साह (45वर्ष ) सदर पूर्णिया बताया है.पुलिस मादक जब्त करते हुए महिला तस्कर को अपनी गिरफ्त में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version