जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है.
शंभुगंज(बांका).थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार पहला मामला पतवारा गांव का है. जहां जमीन में हिस्सा नहीं देने पर महिला अनीता सिंह पति स्व. उत्तम सिंह को उनके ही ससुराल के सदस्यों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट किया. घटना के बाद पीड़ित महिला अनीता सिंह शुक्रवार को थाना पहुंचे और अपने ही देवर कन्हैया सिंह सहित दो लोगों के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपित कन्हैया सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने व फंसाने की साजिश बताया है. वहीं दूसरी घटना बैदपुर गांव की है. जहां सोनी देवी, पति गोपाल यादव के ढाई कट्ठा जमीन पर गांव के ही दबंग के द्वारा कब्जा किया जा रहा था. जब महिला सोनी देवी ने अपने नाम की जमीन कब्जा करने का विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. घटना के बाद पीड़िता शुक्रवार को थाना पहुंची और गांव के ही जागो साव, अनूप साल, गोलू साव समेत आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. उधर आरोपी अनूप साह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दोनों गांव में महिला के साथ की गयी मारपीट की घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है