महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, भर्ती

पारिवारिक विवाद से नाराज महिला के द्वारा धारदार हथियार से खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना के कुछ ही देर बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बेहोश होकर गिर गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:24 PM

किशनगंज.पारिवारिक विवाद से नाराज महिला के द्वारा धारदार हथियार से खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना के कुछ ही देर बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बेहोश होकर गिर गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बीरपुर बालूबाड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय अफसाना को इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया लेकिन सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. वहीं घायल महिला के परिजनों ने अफसाना को मानसिक रूप से कमजोर करार देते हुए कहा कि वह अक्सर घर में आत्मघाती कदम उठाते रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version