घरेलू विवाद में महिला ने किया विषपान, अस्पताल में भर्ती
किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अंतर्गत मंझोक गांव के वार्ड नंबर 14 में घरेलू विवाद में पंचमी देवी नामक एक महिला ने जहर का खा लिया.
किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अंतर्गत मंझोक गांव के वार्ड नंबर 14 में घरेलू विवाद में पंचमी देवी नामक एक महिला ने जहर का खा लिया. महिला इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.गौरतलब हो की प्रखंड के दौला पंचायत में पंचमी देवी ने पति झपटिया कुमार शर्मा से आपसी मनमुटाव के कारण घर में रखे कीटनाशक खा लिया. महिला अपने पति की गैर मौजूदगी में जहर का सेवन किया था. जिस कारण पति को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर पत्नी को हुआ क्या है. जब महिला पंचमी देवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब पति ने अपनी पत्नी को बगल के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.जहां पति को लगा कि शायद उसको ठंड लगी है. महिला ने जहर की बातअपने पति को आधा घंटा बाद बताया कि मैं घर में रखे कीटनाशक की दवा खाई हूं. जिसके बाद पति एवं घर के परिजनों ने देरी न करते हुए शीघ्र अति शीघ्र महिला को किशनगंज सदर अस्पताल लेकर आये. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है