ट्रेन पकड़ने जा रही महिला की ई रिक्शा पलटने से मौत
शहर के बस स्टैंड के पास ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रही महिला
किशनगंज . शहर के बस स्टैंड के पास ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रही महिला की मौत ई रिक्शा पलटने से हो गयी. शनिवार की रात एनएच 27 सर्विस रोड में एक ई-रिक्शा पलटने से ई-रिक्शा पर सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका राम सुंदरी देवी,67 वर्ष उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. ई-रिक्शा में महिला दंपत्ति सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था. ई-रिक्शा खगड़ा जुलजुली से सवारी को लेकर स्टेशन जा रही थी. तभी बस स्टैंड के आगे टाउन हॉल के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गई. ई-रिक्शा पलटने के कारण चोट लगने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसकी मौत हो गईं. घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक महिला यूपी से अपने बहन के घर किशनगंज आयी थी. वापस यूपी जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन जा रही थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है