16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूरघाट सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

महिला यात्री ज्योति सोरेन उम्र 28 वर्ष ने बालूरघाट सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया. बालूरघाट से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस में महिला ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया.

ठाकुरगंज. भारतीय रेलवे यूं तो यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करती है. लेकिन कई बार भारतीय रेल यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं के लिए भी सुर्खियों में आ जाती है. ऐसा ही एक यादगार किस्सा हुआ सोमवार को. यह दिन कटिहार रेल मंडल के लिए उस वक्त यादगार बन गया जब एक महिला यात्री ज्योति सोरेन उम्र 28 वर्ष ने बालूरघाट सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया. बालूरघाट से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस में महिला ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. घटना के बाबत महिला के पति ठाकुरगंज निवासी गोतम टुडू ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी घरेलू कार्यक्रम में शामिल होने बुनियादपुर गये थे. सोमवार को जब लौट रहे थे तो किशनगंज से ट्रेन खुलने के बाद मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और ट्रेन के डब्बे में पांजीपाड़ा के पास बच्चे का जन्म हुआ.महिला के पति गौतम टुड्डू के अनुसार प्रसव पीड़ा के बाद उसी कूपे में मौजूद दो महिला यात्री झाला की मीरा देवी और उनके सहयोगियों ने गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आईं जबकि एक पुरुष यात्री ने इस इमरजेंसी की स्थिति के बारे में रेल अथॉरिटीज को अलर्ट किया.डिस्ट्रेस कॉल मिलने पर आरपीएफ और ठाकुरगंज के रेलवे स्टाफ ने तुरंत एक्शन लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि डिलीवरी सुरक्षित हो. इसके बाद ट्रेन जब ठाकुरगंज पहुंची ठाकुरगंज हॉस्पिटल के एंबुलेंस से न्यू बॉर्न बेबी और मां दोनों के लिए चिकित्सीय मदद के लिए ठाकुरगंज पीएचसी लाया गया. ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर मनीष कुमार ने बताया कि मां और नवजात दोनों की हालत स्थिर है. इस दौरान रेल कर्मी अजय कुमार सिंह और आरपीएफ जवान मौजूद थे. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें