ठाकुरगंज. बिहार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है. अब थानों में महिलाओं से संबंधित शिकायतें महिला हेल्प डेस्क में दर्ज की जायेगी. महिला हिंसा और प्रताड़ना को रोकने के लिए पुलिस ने इसकी शुरुआत की है. महिलाओं की शिकायत पर सात दिनों के अंदर निष्पादन करना होगा. इस मामले में लोगो को जागरूक करने का आभियान ठाकुरगंज पुलिस ने शुरू किया है. मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस की महिला पदाधिकारियों ने नगर के एक निजी स्कुल शिशु विद्या निकेतन में स्कूली बच्चो और महिला शिक्षिकाओं के साथ संगोष्ठी आयोजित कर महिला हेल्प डेस्क के कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान महिला पदाधिकारियों ने कहा की वे बिना संकोच किये और निर्भीक होकर महिला हेल्प डेस्क में अपनी समस्या बताये. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा की यदि कहीं पर भी गलत हो रहा है या उन्हें कोई परेशान करता है तो इसे सहन न करें बल्कि इसका विरोध करें. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए जिससे समय रहते आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा सके. उन्होंने समझाया कि किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नं 1090 के बारे में विस्तार से समझाया और अपना सीयूजी नंबर भी छात्राओं को वितरित किया. बताया कि पुलिस हर वक्त उनके साथ मौजूद है.. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी सुनीता कुमारी,मेधा,पूजा कुमारी मौजूद थी.
डायल-112 पर भी ले सकती हैं मदद
वही ठाकुरगंज की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने कहा कि महिलाएं अपनी समस्याओं लेकर थाने में आती हैं. उनकी समस्या की सुनवाई और समाधान महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा किया जाता है. इसकी स्थापना का उद्देश्य ही था कि इसमें महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो. महिलाएं बिना संकोच के निर्भीक होकर अपनी समस्या महिला पुलिस अधिकारी के पास रखें. महिलाएं 112 डायल कर भी अपनी समस्या महिला हेल्प डेस्क को बता सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है