पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ महिलाओं ने किया वट सावित्री व्रत
महिलाओं ने गुरुवार को पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत पूरे विधि विधान के साथ किया.
गलगलिया. सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया दरभंगिया टोला ,सहनी टोला, पुराना बस स्टैंड, गलगलिया रेलवे गेट, भातगांव,बंगाल के डांगुजोत सिंहियाजोत, सहित आसपास क्षेत्र की महिलाओं ने गुरुवार को पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत पूरे विधि विधान के साथ किया. पुरानी मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सुहागिन महिलाओं ने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और वट सावित्री पूजा की.आज के दिन उन्होंने अखंड सुहागिन रहने का वरदान मांगा. कई इलाकों में सुहागिन महिलाएं घर से बाहर निकल कर पूजा की थाली सजा कर तो कुछ महिलाये अपने घरों में ही रहकर उन्होंने वट वृक्ष की डाल और पत्तों को मंगाया और वट वृक्ष का प्रतीक मान कर पूजा की. वट सावित्री पूजा के इस मौके पर सुहागिनों ने सावित्री और सत्यवान की कथा भी सुनी.व्रतियों ने वट वृक्ष में कच्चा धागा बांध कर पंखा झेल कर पति के दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है