वट सावित्री को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, महिलाएं खरीदारी में जुटीं किशनगंज.वट सावित्री पर्व को लेकर जिले के बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. अखंड सौभाग्य को लेकर महिलाएं 6 जून यानी आज वट सावित्री पूजन करेंगी. पर्व को लेकर तैयारियां तैयारी पूर्ण कर ली गई है. पूजन की खरीदारी से बाजारों में हर प्रकार की खरीदारी को लेकर रौनक देखी गयी. जिला मुख्यालय के किशनगंज शहर के बाजारों में महिला ग्राहकों की चहल पहल बढ़ती दिखी. महिलाएं पूजन सामग्री में कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, लाल धागा, बांस की डलिया आदि की खरीदारी की. इसके अलावा चूड़ियों व अन्य सामग्रियों की दुकानें सजी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है