रूस में फंसे जिले के एक श्रमिक व अन्य ने केंद्र सरकार से लगायी मदद की गुहार
रूस में फंसे दर्जनों भारतीय श्रमिकों ने स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है.
किशनगंज. रूस में फंसे दर्जनों भारतीय श्रमिकों ने स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है. इन श्रमिकों में बिहार के किशनगंज जिले के कई लोग भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ये श्रमिक रूस में रोजगार देने के वादे पर गए थे, लेकिन वहां की परिस्थितियां उनकी उम्मीदों के विपरीत निकलीं. श्रमिकों ने बताया कि उनके पिछले कुछ महीनों से रूस में फंसे हुए हैं और वहां की परिस्थितियों में जीवन बिताने को मजबूर हैं. वे न तो वहां से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही उन्हें पर्याप्त काम मिल रहा है. श्रमिकों ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि टेक्नो फॉर्म कंपनी के द्वारा दर्जन से अधिक लोगों को दिल्ली ऑफिस से रूस के मोसको काम के लिए भेजा गया था और उसे कंपनी के द्वारा किया व्यक्ति से 60 हजार तो किसी व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपये भी लिया गया है. पिछले 2 महीने से इन लोगों वहां पर भेज दिया गया है. इसमें किशनगंज जिले के अठगछिया निवासी नसर बाबू के भी शामिल होने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है