14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी में जुटे नेता व कार्यकर्ता

राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा ने बताया कि कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है.

किशनगंज. राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा ने बताया कि कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. शनिवार को शहर के पश्चिमपाली में प्रेस वार्ता करते हुए राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा ने बताया कि गुरुवार को शहर के लहरा चौक के निकट स्थित राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा की अध्यक्षता में पार्टी के विधायक व नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा, विधायक सऊद आलम, विधायक अंजार नईमी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंथन किया और मौजूद पार्टी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश नेताओं के द्वारा दिया गया. जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का किशनगंज आगमन हो रहा है और उनके दौरे को लेकर हम सभी काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. वही उन्होंने आगे कहा कि संवाद सम्मेलन में राजद के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे जबकि उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में राजद की सरकार बने उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर एक-एक कार्यकर्ता तैयार है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन के वास्तविक स्थिति से अवगत होंगे. जिलाध्यक्ष श्री हुदा ने बताया कि आगामी चुनाव में पार्टी को इस यात्रा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ साथ यदि बुद्धिजीवी वर्ग तेजस्वी यादव से मिलना चाहे तो उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर राजद नेता शकील अहमद उर्फ लाल, शहीद रब्बानी, जावेद प्रधानसहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें