28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा रामविलास नये युवा जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जमकर की नारेबाजी

लोकसभा चुनावों के बाद से जिला लोजपा (रामविलास) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं. पार्टी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं व युवा नेताओं में चल रही अंदरूनी खींचातान अब सतह पर आ चुकी हैं.

किशनगंज.लोकसभा चुनावों के बाद से जिला लोजपा (रामविलास) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं. पार्टी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं व युवा नेताओं में चल रही अंदरूनी खींचातान अब सतह पर आ चुकी हैं. युवा लोजपा जिलाध्यक्ष पद पर डेविड गोस्वामी को हटाकर युवा लोजपा जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह को बनाए जाने के बाद बुधवार को युवा लोजपा नेता व कार्यकर्ता शहर के हलीम चौक में जुटे और पार्टी के इस निर्णय पर विरोध जताया. साथ ही सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.

दरअसल युवा लोजपा के नेता और कार्यकर्ता नये युवा जिला अध्यक्ष के मनोनयन से नाराज है. नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बना दिया है जो पार्टी की किसी बैठक में शामिल नहीं होते और उनके मनोनयन से पार्टी कमजोर होगी. डेविड गोस्वामी को पार्टी ने तीन दिन का जवाब देने का समय दिया लेकिन उससे पहले ही उन्हें पद से हटाकर प्रदेश भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान की शह पर ऐसा किया गया हैं. उन्होंने डेविड गोस्वामी के पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने की गलत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को दी हैं. युवा जिला उपाध्यक्ष बसंत पोद्दार ने कहा कि बिना सोचे समझे यह फैसला लिया गया है और हमारी मांग है कि डेविड गोस्वामी को जिला अध्यक्ष बनाया जाए. वहीं नगर अध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पार्टी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है जबकि बहुत जल्द विधान सभा का चुनाव होने वाला है. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष हबिबुररहमान के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के समर्थन में नारे लगाये. इस मौके पर हर्ष कुमार, अमानत कुमार पासवान, देव कुमार , अरविंद कुमार, विनायक केसरी, मिट्ठू कुमार, विशाल बोसाक, निखिल, मंजू देवी, नीतू देवी, मीना देवी, शकुंतला देवी, गोमती देवी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे. कहां से शुरु हुआ विवाद.

दरअसल सावन की पहली सोमवारी को 22 जुलाई को कांवरियों की सेवा के लिए युवा लोजपा जिलाध्यक्ष डेविड गोस्वामी के नेतृत्व में स्टॉल लगाया गया था जिसमें लोजपा के वरीय नेता सह पूर्व नप अध्यक्ष मो कलीमुद्दीन का फ़ोटो लगाया था. इस पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष भड़क गए और उन्होंने युवा लोजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश नेतृत्व को लिख दिया. लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान और पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं हैं. इसके बाद उन्हें पद से हटाकर प्रदेश में भेज दिया गया और युवा लोजपा जिलाध्यक्ष के पद पर कुंदन सिंह को मनोनीत कर दिया गया.

क्या कहते है लोजपा जिलाध्यक्ष

लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान ने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी में नहीं हैं,_उसकी तस्वीर बैनर में लगा दी गयी. वे लोजपा (रामविलास) में नहीं बल्कि पारस गुट में हैं. इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष पद से उनको हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें