19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने को ले कार्यशाला

बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय खगड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

किशनगंज.बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय खगड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के उपायों पर चर्चा हुई. इस मौके पर अंतरिम समिति की अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता कुमारी ने कहा कि कार्यस्थल पर आए दिन यौन उत्पीड़न का मामला सामने आता रहता है. बचाव और जागरूकता के लिए इस तरह की कार्यशाला आवश्यक है. राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है. स्थल पर काम करने के दौरान अगर किसी भी तरीके की हिंसा होती है तो उसके निपटारे के लिए अंतरिम कमिटी में अपनी बातों को रखनी चाहिए. लिखित आवेदन दिया जाना चाहिए. कार्यस्थल पर कार्य करने के दौरान महिलाएं डरे नहीं.उन्हें स्वयं जागरूक होकर एक दूसरे को सहयोग करना होगा. बीएसएफ की इंस्पेक्टर ममता मंडल साहिबार ने कहा कि हर महिला का मौलिक अधिकार है. महिलाओं को सशक्त होना है. बीएसएफ की सोनी कुमारी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं को डरना नहीं चाहिए उन्हें हिम्मत से आगे आना चाहिए और एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें