महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण को ले कार्यशाला आयोजित

यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:22 PM
an image

किशनगंज.पोठिया प्रखंड अंतर्गत डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन राहत संस्था और कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ के सत्यनारायण ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ हमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से ही जागरूकता लाई जा सकती है. राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि यौन उत्पीड़न से रोकने के लिए सभी को जागरुकता करने की आवश्यकता है. यह कानून इस तरीके से बना है कि यहां पर सभी अपनी बातें अपने ही संस्थानों में रख सकते हैं. डॉ रश्मी कुमारी ने कहा कि हम सब हमेशा चाहेंगे की जागरूकता होते रहे और सबों को सुरक्षा मिलती रहे. डॉक्टर फ़र्जाना बेगम ने राहत संस्था और आई पार्टनर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रेज़ेन्टेशन कर जागरुकता अभियान के रूप में शुरूआत की और विभिन्न मुद्दों पर सभी से बाते सुनी जिससे सभी ने अपनी अपनी बातों को यहां रखा. कार्यशाला में मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेश कुमार, डॉ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version