15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व बाल विवाह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

महिला एवं बाल विकास निगम तथा बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में डीआरडीए के कनकई सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

किशनगंज.महिला एवं बाल विकास निगम तथा बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में डीआरडीए के कनकई सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने किया. दीप प्रज्वलन में आईसीडीएस के प्रभारी डीपीओ मोहम्मद अजमल खुर्शीद , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर, डॉ उर्मिला कुमारी, जेल अधीक्षक की मुख्य भूमिका रही. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करवाने में आईसीडीएस कोऑर्डिनेटर शाहबाज आलम एवं वन स्टॉप सेंटर की पदाधिकारी शशि शर्मा की सक्रिय सहभागिता रही. प्रशिक्षिका के रूप में कुमारी गुड्डी शिक्षिका ने सभी को प्रशिक्षण देने का कार्य संपन्न किया. कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी अपने-अपने मंतव्य द्वारा बाल विवाह के उन्मूलन पर विचार व्यक्त कर रहे थे. कार्यशाला काफी मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक रहा क्योंकि सभी ने अपनी सक्रिय सहभागितादिखाई. शिक्षा विभाग से प्रखंड विकास पदाधिकारी, आईसीडीएस से सभी सीडीपीओ एवं हर प्रखंड के बीडीओ तथा जिले के श्रम पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिले के स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस तरह के कारण कार्यशाला का आयोजन समाज एवं अभिभावक तथा बच्चों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें