दुर्गा अष्टमी व राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा

दुर्गा अष्टमी सह राधा अष्टमी पर बुधवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:45 PM

मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सजाया गया ज्योत दरबार पूजा अर्चना के लिए सुबह से पहुंचने लगे भक्त किशनगंज.दुर्गा अष्टमी सह राधा अष्टमी पर बुधवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई. बुधवार की शाम किशनगंज शहर के प्रसिद्ध बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी मानाई गई. इस अवसर पर मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी.किशनगंज शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना हुई और ज्योत पूजन हुआ. इस अवसर पर लड्डू गोपाल का भी भव्य दरबार सजाया गया था. मंतोष पांडेय के सानिध्य में पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान ज्योत लेने के लिए मां के भक्त पंक्तिबद्ध होकर ज्योत लिया और मां के चरणों में मत्था टेका. ज्योत लेने के बाद भक्तों ने माता रानी एवं लड्डू गोपाल को झूला में झुलाया.देर रात तक ज्योत लेने के लिए भक्त जुटे रहे. मंदिर में ज्योत दरबार सजाया गया था. इस दौरान मां के भक्तों ने भजन संध्या का भी आयोजन किया. घंटों तक भजन कार्यक्रम हुआ और मां के चरणों में भजन प्रस्तुत की गई. देर रात आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके पहले सुबह में भी मां के दर्शन एवं पूजन के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी था. वहीं धर्मशाला रोड स्थित भगवती गोला स्थित मंदिर में मां की पूजा-अर्चना की गई एवं मां का भव्य दरबार सजाया गया. यहां भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे. देर शाम तक महिला श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना के साथ भजनों की प्रस्तुति दी जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा. यहां बता दें कि हर महीने दुर्गा अष्टमी को मां दुर्गा की विशेष-पूजा अर्चना होती है और मां का भव्य ज्योत दरबार सजाया जाता है. इस दिन शहर के अलग-अलग इलाके से श्रद्धालु मां का दर्शन करने और ज्योत लेने के लिए पहुंचते हैं. इससे माहौल देर शाम तक भक्तिमय बना रहा. वहीं दूसरी ओर मां के भक्त अपने घरों में मां का भव्य दरबार सजा कर पूजा-अर्चना की और ज्योत लिया. लड्डू गोपाल को झूला में झुलाया गया. इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version