22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिगंबर जैन भवन में यंग इंडिया फाउंडेशन करेगा कोका कार्निवाल का आयोजन 24

कार्निवाल के तहत 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित इस कोका प्रतियोगिता में कई ईवेंट होंगे जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, मॉडलिंग, किड्स फैशन शो, ई स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

किशनगंज.शहर के दिगम्बर जैन भवन में यंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा कोका कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. कार्निवाल के तहत 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित इस कोका प्रतियोगिता में कई ईवेंट होंगे जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, मॉडलिंग, किड्स फैशन शो, ई स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान आलम व सह संगठक सरफराज हुसैन ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच होगा उक्त कार्यक्रम. सचिव मोहम्मद इमरान व प्रबंध निदेशक रफे निजाम ने बताया कि इसमें सिंगिंग, डांसिंग, क्विज, पेंटिंग, ई-स्पोर्ट्स,किड्स फैशन शो आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इस मंच से बच्चों की प्रतिभा और भी निखरेगी. बड़े महानगरों की तरह यहां के बच्चे भी कुछ अलग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोका का मतलब किशनगंज अक्टूबर कॉर्निवाल है. इसका कंसेक्पट कोटा से लिया गया है. कोटा में लाखों बच्चे कोटा पढ़ने जाते हैं और उसमें 99 प्रतिशत बच्चे फेल्योर होते हैं एक प्रतिशत बच्चे ही सफल होते हैं जिस कारण बच्चे डिप्रेशन की ओर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि कि हरेक बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है जिसे निखारने की जरूरत है. इमरान आलम ने बताया कि किशनगंज में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. हमारी कोशिश है कि उन्हें उचित प्लेटफॉर्म मिले ताकि वो अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके. इस दौरान सिख युवा खालसा ऐंड संस्था के जिलाध्यक्ष सरदार निसान सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें