किशनगंज. जिले के बहादुरगंज प्रखंड के भगकरनबाड़ी वार्ड संख्या 9 निवासी गोविंद कर्मकार ने पुलिस अधीक्षक को गुरूवार को एक आवेदन सौंपा. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि तीन पुत्रों व एक पुत्री की मां 12 अप्रैल 2024 की संध्या साढ़े छह बजे से गायब है. खोजबीन करने के बाद पता चला की मेरी पत्नी का अजमल आलम पिता मंशूर आलम साकिन भकरनबाड़ी ने अपहरण कर लिया है.इसमें उसके पिता मंशूर आलम और अजमेरी बेगम और अकबर आलम साकिन भकरनबाड़ी शामिल है. उन्होेंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि पत्नी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. उन्होंने आशंका व्यक्त की मेरी पत्नी को कहीं आरोपितों ने बेच दिया है या जानमाकर फेंक दिया है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आरोपित उनके साथ भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है