युवक की सदिग्ध मौत, एनएच 327 के किनारे मिला लावारिस अवस्था में शव
गंदर्भडांगा थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी और कुम्हीया के बीच एनएच 327 ई पर से शुक्रवार की आधी रात को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है
फोटो 3 परिजनों से जानकारी लेते पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल व अन्य
फोटो 4 अनुसंधान में जुटे पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, पौआखाली जिले के गंदर्भडांगा थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी और कुम्हीया के बीच एनएच 327 ई पर से शुक्रवार की आधी रात को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है जो खून से लथपथ सड़क पर लावारिश हालत में पड़ा था. मृतक की पहचान पौआखाली थाना क्षेत्र के मालिनगांव पंचायत के कचहरी महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय 29 पिता जीतू लाल राय के रूप में हुई है. मृतक को तीन बच्चे भी है जो कि बाल अवस्था में है. मृतक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था. घटना की रात से ही वह अपने घर से गायब था. उधर शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. वहीं इस घटना को परिजनों ने सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला बताते हुए मृतक की पत्नी को ही मामले में संदिग्ध बताया है. साथ ही ईंट भट्ठा से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति का नाम भी पुलिस के समक्ष उजागर करते हुए आरोप लगाया है कि घटना की देर रात को एक स्कॉर्पियों से कुछ लोग आए थे जो हमारे बेटे को अपने साथ ले गये थे. पत्नी जो कुचविहार माथाभंगा पश्चिमबंगाल की निवासी है और ईट भट्ठे में पथेरा का काम करती थी जिनका मृतक के साथ प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. पुलिस को पूछताछ में बताई है कि उन्हें कुछ नहीं पता कि उनके पति उस रात में घर से बाहर कैसे निकला या कौन उसे लेकर गया था. वहीं मृतक के माता – पिता एवं अन्य परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने कहा की जांच की जा रही है. मामला एक्सीडेंट का है या फिर हत्या का इसको लेकर हर पहलू की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने मृतक के घर और घटना स्थल का दौरा कर मृतक की पत्नी सहित बच्चों एवं अन्य लोगों से जरूरी पूछताछ की है. उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश परासर, पौआखाली और गंधर्वडांगा थाने के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र और धनजी कुमार भी मौजूद थे. पुलिस ने परिजनों का इस मामले में अलग- अलग बयान रिकॉर्ड किया है.पूर्व विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस
वहीं पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी मृतक के घर पहुंचकर मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि महादलितों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और इस मामले में राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है. इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी लेकर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मृतक के बच्चों और माता पिता ने कुछ एक व्यक्ति का नाम बताया है जिसका इस घटना में संलिप्तता का आरोप है. इसलिए पुलिस प्रशासन आरोपों की निष्पक्ष जांच करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाए. हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में पीड़ित परिजन के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है