15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगीचे में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 03 छातियनडांगा निवासी युवक गोविंद मंडल(35वर्ष) का शव मंगलवार को टेकनी के नजदीक एक बगीचा में पड़ा मिला.

टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 03 छातियनडांगा निवासी युवक गोविंद मंडल(35वर्ष) का शव मंगलवार को टेकनी के नजदीक एक बगीचा में पड़ा मिला.स्थानीय लोगों ने सुबह लगभग दस बजे बगीचा में मृतक गोविंद मंडल के शव को देखा. इस घटना की खबर तेजी से आसपास के क्षेत्र में फैल गयी.मृतक के परिजनों के द्वारा शव की पहचान की गई.स्थानीय सरपंच द्वारा टेढ़ागाछ पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा है.थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया मृतक गोविंद मंडल के पिता ने बताया कि उनके पुत्र ने जहर खाकर आत्महत्या की है.उन्हें लगभग दस ग्यारह बजे लोगों ने बताया गोविंद मंडल का शव टेकनी के नजदीक बगीचा में शव पड़ा है. उन्हें उनके बेटे की हत्या करने का किसी पर कोई सक नहीं है. थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया मृतक गोविंद मंडल को दो संतान एवं पत्नी भी है जो मायके में है. उन्होंने बताया शव के करीब से कीटनाशक दवा का घोल मिला है.जिससे प्रथम दृष्टया आत्मा हत्या का मामला प्रतीत होता है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें