5.28 ग्राम बाउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पोठिया थाना क्षेत्र के गौरीहाट से 5.28 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ एक युवक को एसएस के जवान व स्थानीय पुलिस ने धर दबोचा.
किशनगंज.पोठिया थाना क्षेत्र के गौरीहाट से 5.28 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ एक युवक को एसएस के जवान व स्थानीय पुलिस ने धर दबोचा. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरात बुधवार को आरोपित युवक को जेल भेज दिया है. एसएसबी 19 वीं वाहिनी नावडुबा कंपनी में पदस्थापित सहायक उप निरीक्षक सामान्य सुभाष चंद ने बताया कि वाहिनी मुख्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पोठिया थाना क्षेत्र के गौरीहाट चिचुआबाड़ी में मादक पदार्थ की तस्करी करने के फिराक में है. सूचना पर एसएसबी की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और चिचुवाबाड़ी ओपी थाना के गश्ती दल में मौजूद एसआई मणि भूषण पासवान के साथ मिलकर मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए जाल बिछाया. इसी क्रम में गौरीहाट निवासी बसीर अंसारी (30 वर्ष) पिता स्व अब्बास अंसारी को संदिग्ध देखकर स्थानीय लोगों के समक्ष उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान युवक के पास से नौ पुड़िया ब्रॉउन सुगर बरामद हुआ. मादक पदार्थ का वजन 5.28 ग्राम पाया गया है. वहीं आरोपित युवक के घर से मापतौल का एक मशीन एवं एक स्टील का चाकू भी बरामद किया गया है.पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने कहा कि संयुक्त छापेमारी में एक युवक के पास से 5.28 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इस बाबत पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है