किशनगंज.भारतीय युवा कांग्रेस के 64 वें स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल के नेतृत्व एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए मुहिम के तहत पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवा कांग्रेस की स्थापना कर युवाओं में जान फूंक दिया था. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की स्थापना इसलिए की गयी थी कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता पार्टी में अपनी ऊर्जा के साथ संगठित हों व पार्टी को आगे ले जाये. आज उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में युवाओं की पहचान बन गई है. आज युवा साथी कई जगह विधायक,सांसद ,मंत्री, मुख्यमंत्री बने हुए हैं यह सब देन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का है. उन्हीं के प्रेरणा से नेता विपक्ष राहुल गांधी भी आगे बढ़ रहे हैं. इस अवसर पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि परवेज़ रेज़ा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है