किशनगंज.दर्दनाक घटना में चलती बस से गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मिलनपल्ली निवासी पप्पू कुमार कामती के रूप में हुई है. घटना सोमवार की है. जब लहरा चौक के पास चलती बस से पप्पू कुमार गिर गया था. गंभीर चोटों के कारण स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. सिलीगुड़ी में कुछ दिनों तक इलाज चला लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिजन उसे वापस घर ले आए. बुधवार को पप्पू की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे फिर से सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है