बीपीएससी परीक्षा दोबारा लिये जाने की मांग को ले युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

किशनगंज में बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा राजद के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:22 PM

किशनगंज.किशनगंज में बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा राजद के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया. शहर के पश्चिमपल्ली में नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. आक्रोश मार्च में शमिल नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार होश में आओ ,अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बंद करो नारा लगा रहे थे. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि जिस तरह की धांधली चल रही है उसके बाद सही मायने में नीतीश सरकार में ही जंगल राज देखने को मिल रहा है. इस मौके पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हा मुश्ताक, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज सन्नी, परवेज आलम, रेहान अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version