किशनगंज .हजरत इमाम हुसैन की सहादत की याद में मनाए जाने वाला पर्व मुहर्रम गुरुवार की शाम जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बासी कर्बला के रूप में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर झिलझिली पंचायत के रहमानगंज, डोहर, बिरनियां, भाटाबाड़ी सहित कई स्थानों में दर्जनों अखाड़ा पार्टियों ने करतब दिखाये. मुहर्रम के इस अवसर पर बासी कर्बला के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में ही आयोजन होता आ रहा है. जहां अलग-अलग मुहर्रम कमिटी द्वारा विभिन्न कर्बला मैदान में अखाड़ा पार्टियों ने खेल का प्रदर्शन किया. जहां क्षेत्र के अखाड़ा पार्टियों का जमावड़ा हुआ. बासी कर्बला के रूप में सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत रहमानगंज हाट पर कर्बला का आयोजन किया. जहां आस-पास के क्षेत्र बेतबाड़ी, झिलझिली, संगत सहित अन्य गांव की अखाड़ा पार्टी में शामिल खिलाड़ियों ने लाठी, बरछा, तलवार आदि लेकर जोखिम भरे करतब दिखाये. ढोल, बाजे गाजे के साथ अखाड़ा पार्टी लाठी भांजते हुए रहमानगंज कर्बला मैदान में पहुंचे जहां मैदान में गाड़े गये बैरक का चक्कर लगा कर जम कर लाठियां भाजीं एवं खतरनाक खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर भव्य मेला भी लगा जहां महिला, बच्चे तथा नौजवानों ने लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है