अंचल अधिकारी ने धान लदा ट्रैक्टर किया जब्त

मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत के झींगाकाटा हाट से धान की बोरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किये जाने की सूचना मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:18 PM

बहादुरगंज. मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत के झींगाकाटा हाट से धान की बोरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किये जाने की सूचना मिली है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अंचल अधिकारी आशीष कुमार ने धान सहित उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर उसे बहादुरगंज थाना को सौंप दिया है. इस बीच प्रशासनिक स्तर पर जब्त धान की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अंचल अधिकारी के द्वारा जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. जहां संबंधित किसी भी अधिकारी के द्वारा मामले में शिकायत दर्ज करवाये जाने का इंतजार है. शिकायत दर्ज होते ही मामले की छानबीन होगी एवं आगे की कारवाई की जाएगी. उधर ग्रामीण धान के बोरे से लदी उक्त ट्रैक्टर को किसी व्यापारी का माल बताने में लगे हैं, जिसे किसी साजिश के तहत किसी पैक्स में पहुंचाये जाने की कोशिश की जा रही थी. इतने में ग्रामीणों की नजर हाट-बाजार में खड़ी ट्रैक्टर में लदी धान पर पड़ी एवं इसकी सूचना प्रशासन को दे दी. इस बीच प्रशासनिक धमक को भांपकर ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को सड़क किनारे ही छोड़ कर स्थल से फरार हो गया. मामले के बाबत अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर पर अवैध रूप से धान लादकर किसी पैक्स में ले जाने की सुचना मोबाइल पर दी. सूचना के साथ ही झींगाकाटा हाट के समीप सड़क किनारे लावारिस अवस्था मे पड़े माल सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया एवं उसे बहादुरगंज थाना को सौंप दिया गया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. इस संबंध में संबंधित वहाँ के किसानों से भी जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version