छुट्टी से लौटते ही केके पाठक आये एक्शन में, इसी हफ्ते दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए भेजी जायेगी अधियाचना

अवकाश से लौटते ही उन्होंने विभागीय कामकाज की समीक्षा की. खासतौर पर बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षक नियोजन के लिए भेजी जाने वाली अधियाचना की तैयारी एवं अन्य मसलों के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही उसके रोस्टर क्लियरेंस की जानकारी ली. इस दौरान सभी विभागीय एवं निदेशालयों के अफसर मौजूद रहे.

By Ashish Jha | October 3, 2023 9:00 PM

पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अवकाश से लौट आये हैं. आते ही उन्होंने विभागीय कामकाज की समीक्षा की. खासतौर पर बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षक नियोजन के लिए भेजी जाने वाली अधियाचना की तैयारी एवं अन्य मसलों के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही उसके रोस्टर क्लियरेंस की जानकारी ली. इस दौरान सभी विभागीय एवं निदेशालयों के अफसर मौजूद रहे.

विभाग में दो घंटे तक की समीक्षा बैठक

सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई मीटिंग करीब साढ़े बारह बजे तक चली. मीटिंग में वह बेहद उत्साह में नजर आये. सबसे पहले लंबित मामलों के बारे में जाना. जरूरी हिदायतें दीं. दो टूक कहा कि विभागीय कामकाज की बेहतरी के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी नहीं होगी. उसकी पूर्ति की जायेगी. इस दौरान उन्होंने हेडमास्टर्स नियमावली की तैयारी समेत अन्य मसलों की प्रगति की जानकारी ली. स्कूलों की स्थिति के बारे में जरूरी जानकारियां लीं. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने जिलों की जानकारी भी हासिल की.

अवकाश पर जाने के बाद लगी थी तबादले की अटकलें

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 25 से 28 सितंबर तक विभागीय कामकाज के लिए दिल्ली गये थे. इसके बाद वह एक दिन की कैजुअल लीव पर थे. बीच में पड़े रुटीन अवकाश के बाद वह मंगलवार को काम पर वापस लौट आये हैं. इस बीच कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे . जिसमें उनकी तबादले की अटकलें भी लगायी जा रही थीं.

इसी हफ्ते बीपीएससी को भेज दी जायेगी अधियाचना

शिक्षा विभाग ने नयी नियमावली के तहत दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए कक्षा छह से 12 वीं तक के करीब 60 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में रोस्टर क्लियरेंस करीब-करीब पूरा करा लिया है. कुछ जिलों से बाकी है. वहां रोस्टर क्लियरेंस के लिए डीएम से विभागीय अफसरों ने संवाद किया है. इस तरह कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षकों के चयन के लिए सामान्य प्रशासन के जरिये अधियाचना भेज दी जायेगी.

Also Read: एक ही छत के नीचे कैसे चल रहे पांच स्कूल, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से एक नवंबर तक मांगा जवाब

वर्ग रुटीन चस्पा नहीं करने वाले विद्यालय प्रबंधक पर होगी कार्रवाई

इधर, पटना शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल में गुणात्मक सुधार के लिए स्कूल की नोटिस बोर्ड पर वर्ग रुटीन चस्पा करने का निर्देश दिया था. जिले के अधिक्तर सरकारी स्कूलों की नोटिस बोर्ड पर स्कूल प्रबंधक की ओर से वर्ग रुटीन चस्पा नहीं किया जा रहा है. जिन स्कूलों में वर्ग रुटीन चस्पा नहीं किया जा रहा है वहां के प्रधानाध्यपकों पर कार्रवाई की जायेगी.

पैरेंट्स टीचर्स मीट प्रत्येक सप्ताह होगी आयोजित

जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा का संचालन सप्ताहिक स्तर पर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. रुटीन को सभी वर्ग कक्ष में प्रकाशित किया जाना है. इसके साथ ही विद्यालय में स्मार्ट क्लास भी प्रतिदिन संचालित किया जाना है. इसके साथ ही विद्यालय में पैरेंट्स टीचर्स मीट प्रत्येक सप्ताह आयोजित करने का भी निर्देश दिया है. विद्यालय में यूको क्लब और यूथ क्लब, विज्ञान क्लब, गणित क्लब का गठन करने व उसके कार्यों को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होगी कार्यों की समीक्षा

जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रतिदिन प्रधानाध्यापक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. जिसमें कार्यों की समीक्षा की जायेगी. वीडियो कान्फ्रेंसिंग प्रतिदिन शाम चार बजे होगी. स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ ही अन्य निर्देशों के पालन केबारे में भी जानकारी देना होगा. विद्यालयों में वीडियो सिस्टम का निर्माण किया गया है. जिसका वीसी नोड दिया गया है, इसकी जानकारी शिक्षकों को वाट्स एप में ग्रुप में दी गयी है. जहां वीसी नोड क्रियाशील नहीं होगा वहां जूम या गूगल मीट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रधानाध्यापक भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version