19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक के विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान, क्लास में अब किया ये काम तो होंगे सस्पेंड

पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोई भी शिक्षक क्लास के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. ऐसे करने वाले शिक्षकों से जवाब मांगा जा सकता है. जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शिक्षकों को निलंबित भी किया जा सकता है.

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्रवाई और सख्ती कर रहे हैं. पाठक द्वारा आए दिन स्कूलों और शिक्षकों को लेकर नए फरमान जारी किए जाते रहे हैं. अब इसी राह पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भी चल पड़े हैं. जिला स्तर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखंड पदाधिकारियों को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

मोबाइल के उपयोग पर निलंबित हो सकते हैं शिक्षक

बीते दिनों पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अमित कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की बैठक में स्कूलों की साफ-सफाई और बच्चों की उपस्थिति को लेकर सख्ती बरतते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी शिक्षक क्लास के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. यदि कोई शिक्षक क्लास के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से जवाब मांग सकते हैं और इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपेंगे. रिपोर्ट के आधार पर वैसे शिक्षकों को निलंबित किया जायेगा.

विकास कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश

डीइओ ने कहा कि जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में जीर्णोद्धार, शौचालय का निर्माण, नए भवन का निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर ही पूरा कराया जाये. उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर गंदगी नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण में दौरान स्कूल में गंदगी पाई जाती है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं वहां के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे.

50 प्रतिशत से कम उपस्थिति हुई, तो बीइओ पर होगी कार्रवाई

बैठक में डीईओ ने कहा कि कुछ विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम पायी गयी है. इसको लेकर उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन भी रोक दिया गया है. अगर किसी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम होगी तो संबंधित क्षेत्र के बीईओ पर भी कार्रवाई होगी.

इ-शिक्षा पोर्टल पर डेटा अपलोड करना जरूरी

डीइओ ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में होने वाली गतिविधि को इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है. कई जगह से ऐसी शिकायत मिल रही है कि स्कूलों द्वारा इ-शिक्षा पोर्टल पर आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं. ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ वहां के बीइओ का भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी.

जिले के 50 प्राइमरी स्कूलों में शुरू होगा स्मार्ट क्लास

पटना जिले के प्राइमरी स्कूलों में भी बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ाया जायेगा. इसके लिए 50 प्राइमरी स्कूलों का चयन किया गया है. 30 दिसंबर तक इनमें स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर दी जायेगी. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास से जुड़े इक्यूपमेंट लगाने के लिए 57.36 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन 50 स्कूलों में स्क्रीन लगायी लगा दी गयी हैं. अगले सप्ताह तक अन्य कार्यों को भी पूरा कर लिया जायेगा. जिन प्रखंडों में स्मार्ट क्लास शुरू किया जाना है, उसकी समीक्षा की जिम्मेदारी प्रखंड पदाधिकारियों को दी गयी है.

31 दिसंबर तक भेजनी है स्मार्ट क्लास शुरू करने की रिपोर्ट

स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सभी प्रखंड पदाधिकारियों को जिला शिक्षा कार्यालय को भेजनी होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि चयनित हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में स्मार्ट क्लास का सफल संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से पढ़ाई करने पर विद्यार्थियों को समझने-सीखने में सहजता होती है. बच्चों को भी बेहतर ढंग से पाठ्यक्रम की जानकारी मिले, इसी उद्देश्य से जिले के चयनित 50 प्राइमरी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जा रही है.

Also Read: बिहार के शिक्षकों को 31 जनवरी तक करना होगा ये जरूरी काम, तभी मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पांचवीं के बच्चों को टीएलएम की मदद से पढ़ायेंगे शिक्षक

जिले के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने और बेहतर ढंग से पाठ्यक्रम को समझाने के लिए शिक्षक टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) का इस्तेमाल करेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी की गयी नयी समय सारिणी के तहत कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों को क्लास में शिक्षक टीएलएम की मदद लेकर पढ़ायेंगे. इसमें हिंदी, गणित, अंग्रेजी और इवीएस की किताबों के साथ ही शिक्षक विभिन्न टॉपिक को बच्चों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए टीएलएम का भी इस्तेमाल करेंगे.

Also Read: राज्यकर्मी बनने के बाद बिहार के नियोजित शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें