बिहार में फर्जी शिक्षकों को दबोचने के लिए केके पाठक के विभाग ने शुरू किया अभियान, जानिए कैसे हो रही जांच
नव नियुक्त फर्जी विद्यालय अध्यापकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और थंब इम्प्रेशन के मिलान की प्रक्रिया शुरू की गई है. थंब इम्प्रेशन सत्यापन की यह कवायद बिहार लोक सेवा आयोग के वेंडर्स की तरफ से लगायी गयी मशीनों से किया जायेगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक बहाली परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा होने की आशंका शिक्षा विभाग को है. सूत्रों की माने तो सारण सहित राज्य भर में कई अभ्यर्थियों ने अपनी जगह दूसरे को शामिल करा परीक्षा पास कर ली है और शिक्षक भी बन गये हैं. अब इन फर्जी शिक्षकों की पड़ताल के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मेगा ऑपरेशन दो जनवरी से शुरू कर दिया गया है, जो एक महीने तक चलेगा.
फर्जी शिक्षकों के धड़-पकड़ की कार्रवाई शुरू
शिक्षा विभाग को शक है कि शिक्षक नियुक्ति में कुछ फर्जी दस्तावेज वाले टीचर ने भी नौकरी ज्वाइन कर लिया हैं. इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा कर शिक्षक बनने के लिए कई अन्य कदम भी उठाये गये हैं और कुछ अभ्यर्थी इसमें सफल भी हो गये हैं. मसलन अपने जगह किसी अन्य व्यक्ति (स्कालर) को बैठा कर परीक्षा पास करना और फिर खुद जाकर स्कूल में योगदान करना, मार्कशीट व अन्य दस्तावेज का स्कैन करा कर बहाली कर लेना आदि जैसे मामले शामिल हो सकते हैं. लिहाजा उनकी धर-पकड़ शुरू करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.
फर्जी शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई
इससे पहले भी चेकिंग के दौरान कुछ टीचर पकड़े गये थे. इसके बाद से सभी शिक्षकों की एक-एक डॉक्यूमेंट की डिजिटली और फिजिकली पड़ताल की जायेगी. शिक्षा विभाग, थंब इम्प्रेशन के जरिए जो शिक्षक ज्वाइन किए हैं, उनकी डेटा जुटा लेना चाह रहा है. फिर 15 जनवरी से कागजातों की पड़ताल शुरू हो जायेगी. इसमें जो फर्जी टीचर पकड़े जायेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सारण में थंब इंप्रेशन के लिए यह है शेड्यूल
मढ़ौरा में 3 जनवरी, अमनौर में 4 जनवरी, गड़खा में 5 जनवरी, पानापुर 6 जनवरी, तरैया 7 जनवरी, एकमा 8 जनवरी, परसा 9 जनवरी को, गरखा 10 जनवरी को, बनियापुर 11 जनवरी को, लहलादपुर 12 जनवरी को, मेकर 13 जनवरी को, दरियापुर 14 जनवरी को ,सोनपुर 15 जनवरी को, दिघवारा 16 जनवरी को, छपरा सदर 17 जनवरी को, नगरा 18 जनवरी को, मांझी 19 जनवरी को, जलालपुर 20 जनवरी को , इसुआपुर 21 जनवरी को और मशरक में 22 जनवरी को कैंप लगेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के मुख्यालय के आदेश पर सारण में भी थंब इंप्रेशन और अन्य जांच के लिए कैंप लगाया जा चुका है. इसके लिए एक शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
क्या है आदेश…
इस संबंध में बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में कहा गया था कि विज्ञापन संख्या 26 / 2023 अर्थात बीपीएससी के प्रथम चरण में नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के थंब इम्प्रेशन का मिलान दो जनवरी से किया जाये. इसके लिए जिला स्तर पर बुलाये जाने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण इस प्रकार करें, जिससे जनवरी महीने में सभी नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का सत्यापन पूरा किये जा सके.
थंब इम्प्रेशन के मिलान के दौरान प्रिंसिपल का रहना जरूरी
नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों की पहचान के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों या प्रभारी प्रधानाध्यापकोंभे भी थंब इम्प्रेशन के मिलान के दौरान अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहना होगा. बीपीएससी के वेंडर्स ने थंब इम्प्रेशन मशीनें स्टॉल कर दी हैं. यह कवायद जिला स्तर पर की जानी है.
Also Read: बिहार बोर्ड की परीक्षा को लेकर केके पाठक सख्त, शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान
Also Read: BPSC TRE : तीन से 13 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते शिक्षक अभ्यर्थी, दस्तावेज सुधार का भी मौका
Also Read: BPSC परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, प्रधान शिक्षक के 40506 पदों पर होगी भर्ती, शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 24 अगस्त को