17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक ने ट्रेनिंग ले रहे नवनियुक्त शिक्षकों को दी नसीहत, कहा- सभी टीचर करें कंप्यूटर क्लास

डायट में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से बात करते हुए केके पाठक ने कहा कि आज का दौर डिजिटल हो गया है. इसलिए सभी को कंप्यूटर आना चाहिए, आप सभी कम्प्यूटर की भी क्लास करें.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक राज्य की शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार स्कूलों और अन्य संस्थानों का दौड़ा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार की शाम केके पाठक नालंदा के नूरसराय स्थित डायट संस्थान पहुंचे. डायट पहुंचकर केके पाठक ने संस्थान के भवन के संबंध में वहां के प्राचार्या फरहत जहां से बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि बिहार में अधिकतर स्कूल गांवों में हैं. चूंकि राज्य में 90 प्रतिशत स्कूल गांवों में हैं, इसलिए आप सभी को भी गांवों में ही रहना होगा. इसलिए इसकी तैयारी कर लें. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से यह भी कहा कि आप लोगों को गांव में रहने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देनी होगी.

अगले वर्ष सभी मध्य विद्यालयों में होगा कंप्यूटर: के के पाठक

डायट में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से बात करते हुए केके पाठक ने कहा कि आज का दौर डिजिटल हो गया है. इसलिए सभी को कंप्यूटर आना चाहिए, आप सभी कंप्यूटर की भी क्लास करें. अगले वर्ष तक सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर पहुंच जाएगा.

शिक्षण एक कौशल है जो अब टेक्नोलॉजी बन गया : केके पाठक

केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि शिक्षण एक कौशल है जो अब टेक्नोलॉजी बन गया है. अब गांव के स्कूलों में सुबह से शाम तक पढ़ाई होती है. खासकर दोपहर 3.30 बजे के बाद बच्चों की मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत विशेष कक्षाएं चलती है, इसमें बच्चों को जरूर पढ़ाएं.

नूरसराय में आरक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

मुख्य सचिव जब डायट परिसर का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान लाइट चली गई जिसके बाद ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों ने अपने मोबाइल की रौशनी में के के पाठक की बातों को सुना. इस मौके पर अपर राज्य परियोजना निदेशक एसपीडी रवि शंकर, डीईओ मो.जियाउल हक, डीपीओ मो.शाहनवाज, डीपीओ अनिल कुमार, बीईओ आनंद शंकर, मो.परवेज आलम, व्याख्याता निर्मला जोशी सहित अन्य मौजूद थे.

राजगीर के लिए हुए रवाना

नूरसराय में निरीक्षण के बाद केके पाठक आगे राजगीर के लिए रवाना हो गए. जहां उनकी एक बैठक है. इस बैठक के बाद केके पाठक नवादा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां से वो शुक्रवार कोवापस पटना लौटेंगे. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और संस्थानों का निरीक्षण भी करेंगे.

नवादा भी जाएंगे केके पाठक

इधर, केके पाठक के नवादा आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ शिक्षकों में व्यापक गहमागहमी दिखी. उनके आगमन की सूचना के बाद सुबह से ही स्कूल समय से शिक्षक पहुंचे. साथ ही स्कूल की व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में प्रधान के अलावा अन्य सभी शिक्षक जुटे दिखे.

केके पाठक के आगमन को लेकर पूरी तैयारी

विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के साथ ही जिले में बेहतर शिक्षा प्रणाली को विकसित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने के उद्देश्य से केके पाठक नवादा पहुंचने वाले हैं. जिसे लेकर विभागीय अधिकारियों ने जिला मुख्यालय नवादा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट में उनके अगवानी की व्यवस्था कर रखी है.

जरूरी दिशा-निर्देश देंगे केके पाठक

विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभागीय अपर मुख्य सचिव शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर महाविद्यालय की गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने को लेकर स्थानीय विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ ही शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.

Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षकों को दबोचने के लिए केके पाठक के विभाग ने शुरू किया अभियान, जानिए कैसे हो रही जांच
Also Read: बिहार बोर्ड की परीक्षा को लेकर केके पाठक सख्त, शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें