24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लगातार 3 दिन कॉलेज नहीं आने पर नाम काटने का आदेश जारी, छात्रों को एडमिट कार्ड भी इन शर्तों पर मिलेगा..

बिहार में स्कूलों के बाद अब कॉलेजों से भी गैर हाजिर रहने वाले स्टूडेंट्स के नाम काटने के आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि लगातार तीन दिनों से अधिक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर विद्यार्थियों के नाम विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से काटे जाएं.

Bihar College News: बिहार में सरकारी स्कूलों की तरह अब राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लगातार तीन दिनों से अधिक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर विद्यार्थियों के नाम काटे जायेंगे. ऐसे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन भी रद्द किये जायेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बैठने के लिए कम-से-कम 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को ही एडमिट कार्ड दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिये हैं.

शिक्षा विभाग का नया आदेश

बिहार में अब स्कूलों की तरह कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भी उपस्थिति को लेकर सख्ती बरती जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि नाम काटने के पहले लगातार तीन दिनों से अधिक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे. अगर उसका संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया, तो नाम काटने की कार्रवाई की जायेगी. इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को दिये गये हैं.

परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर शर्त..

शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को कहा गया है कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर जो भी छात्र या छात्रा तीन दिनों से अधिक अनुपस्थित पाये जाते हैं, तो उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करें. स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने पर उनका नाम काटने-पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई की जाये. शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों को दिये गये निर्देश में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कुलसचिव के सहयोग से यह सुनिश्चित होने के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा के एडमिट कार्ड निर्गत करेंगे कि संबंधित छात्र-छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक रही है.

करीब 19 लाख बच्चों के नाम स्कूलों से कटे

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है. अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश के मद्देनजर राज्य के कक्षा एक से 12 वीं तक की कक्षाओं के तीन दिन से अधिक अनुपस्थित रहे 18.73 लाख बच्चों के नाम काटे जा चुके हैं. इसमें कक्षा एक के 1.20 लाख, कक्षा दो में 1.55 लाख, कक्षा तीन में 1.94 लाख , कक्षा चार और पांच में दो लाख से अधिक , कक्षा छह में 1.67 लाख, कक्षा आठ में 1.55 लाख, कक्षा नौ में 44 हजार से अधिक , कक्षा दस में 34 हजार से अधिक , कक्षा 11 में 21 हजार से अधिक और कक्षा 12 में अनुपस्थित 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों के नाम काटे जा चुके हैं.

स्कूलों में के के पाठक का निरीक्षण

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक स्कूलों में उपस्थिति को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. वो पद संभालने के बाद से लगातार जिलों का दौरा करते रहे हैं. स्कूलों में निरीक्षण के दौरान वो छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर अधिक फोकस करते दिखे हैं. उनके द्वारा जारी आदेश के तहत जब ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई और स्कूलों में गैरहाजिर रहने वाले बच्चों के नाम काटे जाने लगे तो इसका प्रभाव भी दिखना शुरू हुआ. अब अधिकतर स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक दिखने लगी है और खुद के के पाठक जहां जाते हैं वहां वो छात्रों की उपस्थिति जरूर पता करते हैं. वहीं अब कॉलेजों में भी सख्ती बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें