Loading election data...

VIDEO: रात 9 बजे निरीक्षण करने पहुंचे KK Pathak, नियोजित शिक्षकों के लिए देखिए क्या बोले..

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की रात को गोपालगंज पहुंचे. के के पाठक ने औचक निरीक्षण शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से उन्होंने बातचीत की और सवाल किए. उन्होंने राज्यकर्मी का दर्जा देने के बारे में भी कहा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 22, 2023 3:05 PM
an image

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की रात को गोपालगंज पहुंचे. रात 9 बजे ही के के पाठक ने थावे डायट में शिक्षकों के चल रहे आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों से 14 घंटे तक चल रहे प्रशिक्षण के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया और इस दौरान के के पाठक ने नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है. बता दें कि गुरुवार की देर शाम बैकुंठपुर के राजापट्टी पहुंचे. जहां गेस्ट हाउस में थोड़ी देर रुकने के बाद गोपालगंज के लिए निकल गये. इस दौरान जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे. स्कूलों, कॉलेजों के अलावा शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे केके पाठक शुक्रवार को सघन निरीक्षण करने निकले. उधर, राजापट्टी में अधिकारियों ने पाठक के स्वागत में घंटों इंतजार करते रहे. जैसे ही वे गोपालगंज पहुंचे कि उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

Exit mobile version