19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: साल 2023 में शिक्षा विभाग ने लिए कई अहम फैसले, शिक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन है केके पाठक

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग के लिए साल 2023 काफी अहम रहा है. विभाग ने कई बड़े फैसले लिए है. दूसरी ओर बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति भी हुई.

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग के लिए साल 2023 काफी खास रहा है. केके पाठक की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए है. दूसरी ओर बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति भी हुई. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कई निर्णय लिए. उन्होंने औचक निरीक्षण करके स्कूलों के शिक्षकों से लेकर प्राचार्य तक पर कार्रवाई की है. केके पाठक एक बहुचर्चित आईएएस अधिकारी है. पहले यह मद्य निषेध विभाग में थे. इसके बाद इनका शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर साल 2023 में ही पदस्थापन हुआ है. इन्हें बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.

स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए किए कई प्रयास

शिक्षा विभाग का अपर मुख्य बनने के बाद केके पाठक ने कई कार्य किए. इनके निरीक्षण से विभाग में हड़कंप मच गया और उनके फैसलों की साल 2023 में खूब चर्चा हुई है. स्कूलों में अपर मुख्य सचिव ने कई बार औचक निरीक्षण किया. इन्होंने हेडमास्टर का वेतन रोकने का आदेश दिया था. शिक्षकों के भी कई बार वेतन रोके गए. इसके अलावा उनका निलंबन भी हुआ था. साफ- सफाई और अव्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव काफी सचेत रहे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते है. स्कूलों की व्यवस्था सुधारने को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कई प्रयास किए. इसके लिए शिकायतों का भी निपटारा किया गया था.

Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस पर बाजारों की बढ़ी रौनक, जानिए बिहार के सबसे पुराने चर्च का इतिहास
बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के लिए आदेश

महिला शिक्षकों ने जह यह कहा कि उन्हें स्कूल आने में आसानी होगी, इसके लिए उन्हें स्कूटी की ट्रेनिंग चाहिए. इसके बाद महिला शिक्षकों को स्कूटी की ट्रेनिंग देने की भी घोषणा की गई. इसके महिला शिक्षक समय पर भी स्कूल पहुंचेगी. साथ ही उन्हें स्कूल आने में भी आसानी होगी. शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्य में नहीं लगाने का भी फैसला लिया था. इसका कारण था कि इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो सकती है. बीपीएससी की ओर से पहले चरण में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई. इन्हें विभाग ने आदेश दिया था कि एक नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक यह ज्वाइन कर लें. जिला पदाधिकारियों को भी अपर मुख्य सचिव ने आदेस दिया था कि मीटिंग करने के बाद यह जानकारी दी जाए कि कितने चरण में योगदान दिया जाएगा.

Also Read: बिहार बोर्ड: इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से फटाफट करें डाउनलोड
मुख्यमंत्री ने की थी अपर मुख्य सचिव की तारीफ

वहीं, अपर मुख्य सचिव की ओर से यह भी आदेश जारी हुआ था कि हर साल डिग्री लेने वाले के लिए हर साल नौकरी निकाली जाएगी. बिहार में स्कूलों की स्थिती को सुधारने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. केके पाठक कहीं भी और कभी भी स्कूलों के निरीक्षण को करने के लिए पहुंच जाते हैं. वहीं, कई बार उनके आते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. छात्र व छात्राएं भी केके पाठक के साथ सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहते हैं. अधिकारी भी इस दौरान काफी खुश नजर आते हैं. विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में बता दें कि वह कड़क मिजाज के अफसर माने जाते हैं. पटना के गांधी मैदान में जब नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था, तो केके पाठक भी वहां मौजूद थे. उस कार्यकम में सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि थे. मुख्यमंत्री ने खुद केके पाठक की तारीफ की थी. सीएम ने अपर मुख्य सचिव की सराहना करते हुए कहा था कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित, इस आधार पर पोस्टिंग, देखें सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें