14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम पहुंचे केके पाठक ने शिक्षकों को सुनाया नया फरमान, कहा- एक शिक्षक हर दिन लेंगे छह क्लास

सासाराम पहुंचे अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षक-शिक्षिकाओं पर भड़क गये और कहा कि हर दिन प्रत्येक शिक्षक को छह क्लास लेना अनिवार्य है. अगर स्कूल की घंटी फुल हो, तो बगल के स्कूलों में जाकर जूनियर क्लास लें. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक अपने वेतन के हकदार नहीं हैं.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को कैमूर से रोहतास जिला आने के दौरान जिले के चेनारी, शिवसागर व सासाराम के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बाहर से स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने पुस्तकालय, एमडीएम रसोई सहित शौचालय आदि का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने स्कूल के अंदर विभिन्न कक्षाओं का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि मिशन दक्ष पर पूरा फोकस करें. कमजोर छात्रों को चिह्नित कर जल्द से जल्द कक्षाएं संचालित करें. इसमें लापरवाही नहीं बरतें. इस दौरान केके पाठक शिवसागर प्रखंड के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन छह कक्षाएं लेना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक वेतन पाने के हकदार नहीं हैं.

Undefined
सासाराम पहुंचे केके पाठक ने शिक्षकों को सुनाया नया फरमान, कहा- एक शिक्षक हर दिन लेंगे छह क्लास 4

बच्चों से पढ़वाई किताबें

निरीक्षण के दौरान केके पाठक वर्ग कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या शिक्षक पढ़ाते हैं, तो बच्चों ने जवाब में हां कहा. परीक्षा में किसको कितने नंबर आये, इसको लेकर भी उन्होंने बच्चों से सवाल पूछा. साथ ही वर्ग छह व आठ के छात्रों से पूछा कि मासिक परीक्षा होती है कि नहीं? छात्रों ने उनसे कहा, परीक्षा होती है. शिक्षक सही ढंग से शिक्षा प्रदान करते है या नहीं? उन्होंने छात्रों से पूछा कि सभी किताब पढ़ लेते हैं. हम पढ़वाएं. बच्चों ने कहा हां. इस पर उन्होंने किताब उठाकर बच्चों को पढ़ने को दी. जिस पर कुछ बच्चे नहीं पढ़ सके. कुछ बच्चों ने पढ़ा. जिस पर उन्होंने बच्चे की पीठ थपथपायी.

Undefined
सासाराम पहुंचे केके पाठक ने शिक्षकों को सुनाया नया फरमान, कहा- एक शिक्षक हर दिन लेंगे छह क्लास 5

स्कूलों में सफाई व्यवस्था को भी देखा

अपर मुख्य सचिव ने स्कूलों में सफाई आदि की व्यवस्था को भी देखा. इसे लेकर प्रधानाध्यापक से जानकारी भी ली. वहीं, विभिन्न स्कूलों में कमरों की समस्याओं पर कहा कि हमारी कोशिश जारी है कि एक शिक्षक पर 30 से 50 बच्चे ही हों. इसलिए जहां कमरों का निर्माण किया जा सकता है वहां निर्माण कराया जायेगा.

Undefined
सासाराम पहुंचे केके पाठक ने शिक्षकों को सुनाया नया फरमान, कहा- एक शिक्षक हर दिन लेंगे छह क्लास 6

प्रत्येक शिक्षक को छह क्लास लेना अनिवार्य

केके पाठक ने शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर रुककर भी स्कूलों की जांच की वो सबसे पहले शिवसागर पश्चिमी शिव मंदिर स्थित कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां व्यवस्था सही होने के बावजूद हेडमास्टर व शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय की जांच कर सीधा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा हाई स्कूल पहुंचे. यहां शिक्षकों से यह पूछ डाला कि किसने अब तक कितने घंटी क्लास लिया. उस समय लंच का समय था. जहां जवाब में शिक्षक एक क्लास लेने की बात कही. इस पर अपर मुख्य सचिव शिक्षक-शिक्षिकाओं पर भड़क गये और कहा कि हर दिन प्रत्येक शिक्षक को छह क्लास लेना अनिवार्य है. अगर स्कूल की घंटी फुल हो, तो बगल के स्कूलों में जाकर जूनियर क्लास लें. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक अपने वेतन के हकदार नहीं हैं. लापरवाह हाइस्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में जाना पड़ जायेगा. इसी बीच शिक्षकों के बचाव में आयी हाइस्कूल की प्रिंसिपल को भी मुख्य सचिव ने जमकर फटकार लगायी.

हाइस्कूल की एक शिक्षिका सराहना की

श्रीदुर्गा हाइस्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका डॉ रिभा तिवारी ने मुख्य सचिव को खुद की लिखी दिव्यांगता एक वरदान व दीप्तिमान बेटियां नामक पुस्तक भेंट की, जिस पर मुख्य सचिव ने उनकी सराहना की.

मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को भी लगायी क्लास

हाइस्कूल की जांच के बाद अपर मुख्य सचिव सीधे मिडिल स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल में कमरा उपलब्ध होने के बावजूद एक ही कमरे में दो दो कक्षाओं के बच्चों का क्लास चल रहा था. इसको देख वह हेडमास्टर सत्येंद्र चौधरी पर आग बबूला हो गये. जांच के दौरान प्रखंड के हर विभाग में हड़कंप मचा हुआ था.

अधिकारियों से लेकर शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

मुख्य सचिव के पहली बार जिला आने पर अधिकारियों से लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा. सभी उनके काफिले के आने जाने पर एक दूसरे से जानकारी लेते रहे. वहीं, उन्होंने जिला अतिथि गृह में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव के साथ आए अपर राज्य परियोजना निदेशक रवि कुमार, डीएम नवीन कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डीपीआरओ धमेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमरेन्द्र कुमार गोंड सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: बिहार में केके पाठक की राह पर अधिकारी, वर्तनी-अशुद्धि के फेर में निलंबित किए जा रहे शिक्षक

अधिकारियों ने केके पाठक को बुके देकर सम्मानित किया

इससे पूर्व रोहतास जिले में अपर मुख्य सचिव के आगमन होते ही खुर्माबाद बॉर्डर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने भी उन्हें बुके देकर सम्मानित किया.

Also Read: केके पाठक के आदेश पर स्कूलों में ‘मिशन दक्ष’ की होगी शुरुआत, बच्चे फेल हुए तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें