KK Pathak News: 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया केके पाठक का आदेश रद्द

KK Pathak News: पटना हाईकोर्ट ने 10वीं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दिया है और बिहार शिक्षा विभाग के मुखिया केके पाठक का आदेश रद्द कर दिया है. अब बिहार बोर्ड 10वीं के विद्यार्थी दूसरे किसी भी स्कूल के 11वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | June 8, 2024 6:08 PM
an image

KK Pathak News: पटना हाईकोर्ट ने 10वीं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दिया है और बिहार शिक्षा विभाग के मुखिया केके पाठक का आदेश रद्द कर दिया है. इस कोर्ट के निर्णय को छात्रों के पक्ष में बताया जा रहा है. बता दें कि अब बिहार बोर्ड 10वीं के विद्यार्थी दूसरे किसी भी स्कूल के 11वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं.

पटना हाईकोर्ट द्वारा बिहार सरकार की ओर से जारी उस पत्र को खारिज कर दिया है, जिसमें विद्यार्थियों को 11वीं में उसी स्कूल में एडमिशन लेने पर बाध्य किया गया था, जिससे 10वीं पास किया हो. बिहार शिक्षा विभाग ने यह पत्र 08 मई 2024 को जारी किया था. साथ ही जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने छह सप्ताह में डिफेंडेंट्स को अपने-अपने जवाबी हलफनामे दायर करने का निर्देश भी दिया.

निधि कुमाारी सहित अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि वह आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के आधार पर 11वीं में नामांकन के लिए सीटें आवंटित करें. राज्य के शीर्ष अदालत का मानना है कि बिहार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पत्र के माध्यम से छात्रों को अपनी पसंद के स्कूल में दाखिला लेने से रोक दिया था.

स्कूल और स्ट्रीम बदलने का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल और संकाय (स्ट्रीम) बदने का मौका दे दिया है. विद्यार्थी 08 से 11 जून के बीच बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए OFSS की वेबसाइट online.ofssbihar.org पर छात्रों को जाना होगा.

क्या है पूरा मामला ?

बिहार के शिक्षा विभाग ने 08 मई 2024 को एक आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि छात्र जिस सरकारी स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास किए हैं वे उसी स्कूल के 11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे. जिसके बाद कुछ स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद इस आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

Exit mobile version