23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: k k Pathak ने बताया नए शिक्षकों को कैसे मिलेगा नियुक्ति पत्र, जानिए दूर-दराज के जिलों के लिए तैयारी..

Bihar Teacher Joining Letter: बिहार के नवचयनित शिक्षकों को अब नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है. पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. जानिए पूरी जानकारी..

Bihar Teacher Joining Letter: बिहार के नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा और इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. आगामी दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें हाल में ही बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास किए और चयनित हुए शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. इस कार्यक्रम में सभी नवचयनित शिक्षक शामिल नहीं हो सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से साफ किया गया है कि इस कार्यक्रम में हर जिले के शिक्षक शामिल नहीं होंगे. केवल तीन जिलों के ही शिक्षकों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. वहीं दूर दराज के जिलों के शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आने से रोका गया है. उन्हें नियुक्ति पत्र कैसे दिया जाएगा, इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने खास जानकारी दी है.

पटना में तीन जिलों के ही शिक्षक बुलाए गए..

दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह प्रस्तावित है. इस समारोह में दूरदराज के प्रमंडलों के लिए चयनीत शिक्षक नहीं आएंगे. पूर्णिया, भागलपुर और सरहसा के नव नियुक्त शिक्षकों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं लाया जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. के के पाठक ने संबंधित जिलों के डीएम को ये आदेश भेजा है. जिला पदाधिकारियों को जारी निर्देश में के के पाठक ने कहा है कि तीन ही जिलों के सफल टीचरों को गांधी मैदान के कार्यक्रम में आना है. पटना, नालंदा और वैशाली जिलों के सभी सफल अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में आना होगा. उन्होंने आदेश में कहा है कि यहां जिलास्तरीय किसी तरह का कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है.

अन्य जिलों के लिए क्या है तैयारी?

शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस फरमान के बाद चयनित शिक्षकों के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इन तीन जिलों के अलावा अन्य जिलों के शिक्षकों के लिए क्या व्यवस्था है. जिसका जवाब के के पाठक के इसी आदेश में हैं. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शेष जिलों में नव विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिला मुख्यालय में नियुक्त पत्र वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे. इस समारोह में बुलाये जाने वाले गणमान्य नागरिकों की जानकारी जिला पदाधिकारियों को पहले सचिवालय को भेजनी होगी.

स्कूलों में कब से योगदान देंगे शिक्षक?

दो नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए जिन शिक्षकों को चिन्हित किया गया उन सभी को विशेष बस द्वारा समारोह स्थल तक लाया जायेगा. समारोह खत्म होने के बाद सभी शिक्षक अपने-अपने प्रशिक्षण संस्थानों में लौट जायेंगे. तीन नवंबर को सभी शिक्षक अपने पदस्थापित विद्यालय में योगदान देंगे.

दो नवंबर को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र..

बीपीएससी के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दो नवंबर को मिलना है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण होना है. इसके लिए गांधी मैदान में जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान में तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी तनय सुल्तानिया, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने तैयारी के लिए नौ कोषांग गठित किये हैं. सभी कोषांग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.इस कार्यक्रम के लिए डीडीसी तनय सुल्तानिया वरीय नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.

सभी जिलाें को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा

कार्यक्रम के लिए मंच बनाने की तैयारी शुरू है. जेसीबी के माध्यम से हैंगर लगाने का काम शुरू हो गया है. हर जिले के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. प्रवेश द्वार भी अलग-अलग होगा. बाहर से आनेवाले बसों को गांधी मैदान तक आने की व्यवस्था रहेगी. बेल्ट्रॉन के सहयोग से सभी जिलाें को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने व कार्यक्रम का प्रसारण होगा. गांधी मैदान में नियंत्रण कक्ष की स्थापना होगी. सीसीटीवी से पूरे कार्यक्रम पर नजर रहेगी. उचित पहचान के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

Undefined
बिहार: k k pathak ने बताया नए शिक्षकों को कैसे मिलेगा नियुक्ति पत्र, जानिए दूर-दराज के जिलों के लिए तैयारी.. 2
मंच पर तैयाारी के लिए 30 अधिकारियों को लगाया

गांधी मैदान में तैयारी के लिए हैंगर अधिष्ठापन कोषांग,मंच प्रबंधन सह प्रोटोकॉल कोषांग,तकनीकी प्रबंधन कोषांग, नियुक्ति पत्र वितरण कोषांग, मूलभूत सुविधा कोषांग, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग,आकस्मिक चिकित्सा कोषांग व मीडिया कोषांग बनाया गया है.मंच पर तैयाारी के लिए 30 अधिकारियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें