19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: स्कूल में मिथिला पाग पहने KK Pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए..

KK Pathak Photos: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को सहरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण किया और कई व्यवस्था को देखकर नाराज हुए तो कई जगहों पर बेहद खुश दिखे. उन्होंने सेल्फी भी लेने की अनुमति दी..

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 9

KK Pathak Photos: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक सहरसा पहुंचे. गुरुवार देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचते ही के के पाठक ने ताबड़तोड़ निरीक्षण शुरू कर दिया. सहरसा में जुलाई महीने से ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक वगैरह इस इंतजार में थे कि यहां कब अपर मुख्य सचिव आ जाएं, कह नहीं सकते. आखिरकार गुरुवार को के के पाठक सहरसा पहुंचे.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 10

KK Pathak Photos: बैजनाथपुर के मनोहर उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे के के पाठक ने जब स्कूल के प्रवेश द्वार पर बच्चों के नामांकन व उपस्थिति का सूचना पट्ट देखा तो बेहद प्रसन्न हुए. यहां 11वीं और 12वीं में 224-224 बच्चों का नामांकन को देख अपर मुख्य सचिव खुश हुए, वहीं मात्र 23 बच्चों की उपस्थिति जब कक्षा में दिखी तो बेहद नाराज हुए.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 11

KK Pathak Photos: सहरसा पहुंचते ही के के पाठक ने सीटीई का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई चीजों की प्रशंसा भी की. के के पाठक ने जिन स्कूलों का निरीक्षण किया उन सभी स्कूलों के शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, लैब एवं लाइब्रेरी को उन्होंने जरूर देखा. उन्होंने पुरुष एवं महिला शौचालय की स्थिति जाकर देखी. फ्लश की व्यवस्था, आरओ का हाल भी उन्होंने देखा. इसमें सुधार के निर्देश भी दिए.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 12

KK Pathak Photos: ग्यारहवीं क्लास के बच्चों से जब के के पाठक मिले तो अधिकांश बच्चों को बिना ड्रेस के पाया. जिसके बाद वे थोड़ा सख्त हुए एवं अपनी नाराजगी जाहिर की.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 13

KK Pathak Photos: के के पाठक ने बच्चों से कहा कि मॉल में आये हो कि सिनेमा हॉल में. यहां तो कोई वर्दी में है ही नहीं, कोई हीरो बन कर आया है तो कोई टी शर्ट में आया है. क्या बाजार घूमने आये हो.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 14

KK Pathak Photos: के के पाठक मनोहर मध्य विद्यालय की रसोई में पहुंचे तो यहां वो हैरान रह गए. विद्यालय और रसोई के बीच थोड़ी सी रिक्त जगह थी. उन्होंने सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया. बच्चों के गिर कर चोटिल होने की संभावना देखकर उन्होंने चिंता जताई.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 15

KK Pathak Photos: मनोहर उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने के के पाठक को पाग व चादर से सम्मानित किया. दरअसल, स्कूल में प्रवेश करते ही उन्होंने पहले प्राचार्य के बारे में ही पूछा. उन्होंने बच्चों से जाकर बातचीत भी की. बच्चों से होम वर्क, रेगुलर क्लास एवं पठन पाठन की जानकारी उन्होंने ली. उन्होंने पीछे बैठे बच्चों में अधिक दिलचस्पी दिखाई. कई सवाल पूछे.

Undefined
Photos: स्कूल में मिथिला पाग पहने kk pathak का ये अंदाज देखिए, कभी गरम तो कभी ठहाके, सेल्फी भी खूब लिए गए.. 16

KK Pathak Photos: के के पाठक के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी सहरसा में दिखा. के के पाठक ने भी किसी को नाराज नहीं किया और बेहद प्रसन्न होकर सेल्फी सबके साथ लिया.के के पाठक के आगमन की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को बिना अनुमति के हर तरफ चलने वाले प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग में ताला लटका दिखा. के के पाठक का खौफ हर तरफ दिख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें