बिहार में अगले एक सप्ताह तक शिक्षा विभाग की सभी छुट्टियां स्थगित, अवकाश के लिए केके पाठक से लेनी होगी अनुमति
शिक्षा विभाग ने आदेश निकाला है कि अगले एक सप्ताह तक सभी प्रकार के अवकाश स्थगित रहेंगे. किसी भी आकस्मिक स्थिति में अवकाश के लिए अपर मुख्य सचिव से अनुमति लेनी होगी.
बिहार के शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश निकाला है. जिसके तहत अगले एक सप्ताह तक सभी प्रकार के अवकाश स्थगित रहेंगे. किसी भी आकस्मिक स्थिति में अवकाश के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक से अनुमति लेनी होगी. इस आशय का पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारियों को विभाग के प्रशासन निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने जारी किया हैं.
हर पदाधिकारी को प्रति सप्ताह दस-दस कॉलेजों का करना होगा निरीक्षण
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने अधीनस्थ अफसरों मसलन सभी निदेशकों, सचिव, उप निदेशक, उप सचिव और विशेष कार्य पदाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम दस कॉलेजों / डिग्री कॉलेजों का निरीक्षण करने को कहा है. वे शनिवार या अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन निरीक्षण पूरा करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
क्या लिखा है अपर सचिव के पत्र में
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखा है कि जो भी शिक्षक 13 जुलाई को स्कूल में अनुपस्थित मिलें, उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए. साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा जाए. के के पाठक ने जिला अधिकारियों को लिखा है कि जो शिक्षक अन्य लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी जाए.
11 जुलाई को अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की मांगी जानकारी
बुधवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी डीइओ से 11 तारीख को अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की जानकारी मांगी. हालांकि कुछ ही जिलों में मुकम्मल जानकारी दी गयी. अधिकतर ने कहा कि ऐसे शिक्षकों की पहचान की जा रही है. पाठक ने जल्दी से जल्दी ऐसे शिक्षकों की पहचान करने के लिए कहा है.