14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर केके पाठक ने दी खुशखबरी, कहा हर साल आएंगी 50 हजार वैकेंसी

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि हर साल डिग्री लेने वालों को अब प्रत्येक वर्ष नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल अगस्त माह में 50 हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकाली जाएगी.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक राज्य में स्कूलों के स्तर को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जिसके लिए वह कहीं भी और कभी भी निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में वो शुक्रवार को अचानक मोतिहारी पहुंच गए, जहां उन्होंने जिले के कई स्कूलों एवं छगरहां, सुगाव व डायट भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान केके पाठक काफी सख्त दिखें, कई लोगों को फटकार भी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए हाल ही में परीक्षा हुई है. एक लाख शिक्षकों की बहाली जल्द होगी. इसके साथ प्रत्येक साल अगस्त माह में 50 हजार शिक्षकों की वैकेंसी भी निकलेगी. आप सब शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. जो बच्चें कमजोर हैं उसका अतिरिक्त क्लास लें. प्रत्येक शनिवार को छात्र, शिक्षक व अभिभावक के साथ सार्थक बैठक करें.

हर साल डिग्री लेने वालों को अब प्रत्येक वर्ष नौकरी मिलेगी

केके पाठक ने डायट में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहा कि अब हर साल आपकी परीक्षा होगी. इस वर्ष के पास डीएलएड छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति दी जायेगी. आप लोग स्कूल जाने की आदत डाले. शिक्षा का पेशा बहुत ही नोबल है. जिन्हें पढ़ाई से नाता नहीं है वे शिक्षक नहीं बनें. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि गांव में रहने की आदत डालें, ताकि आपके पेट्रॉल सहित अन्य खर्च की बचत हो. अगर शिक्षक पढ़ायेंगे नहीं तो नई पीढ़ी बर्बाद हो जायेगी. इसी के लिए मिशन दक्ष चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल डिग्री लेने वालों को अब प्रत्येक वर्ष नौकरी मिलेगी.

एक-एक कार्यालय का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान पाठक ने एक-एक कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों से बात की और व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान स्काउट गाइड व प्रशिक्षु शिक्षकों ने तालियां बजाकर उनके कार्य की सराहना की.

सेल्फी के लिए मची रही होड़

डायट प्रशिक्षण भवन निरीक्षण के दौरान के के पाठक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक अपने-अपने मोबाइल से सेल्फी लेने में मशगुल रहें. प्रशिक्षु छात्र भी सेल्फी लेने में पिछे नहीं रहे. सेल्फी के दौरान अधिकारी भी प्रसन्न रहे.

केके पाठक ने यूएमएस सुगांव का किया निरीक्षण

केके पाठक ने अपने दौरे के दौरान जिले के सुगौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगांव का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में शौचालय के साथ ही स्मार्ट क्लास और कॉमन रूम का भी निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण को लेकर जिले में पूर्व में ही पत्र जारी कर जानकारी सार्वजनिक कर दिया गया था. इस कारण सभी विद्यालय अलर्ट मोड पर थे.

एक–एक छात्र को ध्यान से पढ़ाने की दी नसीहत

विद्यालय में प्रवेश करते हीं केके पाठक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने वर्ग नौ में प्रवेश किया. जहां छात्रों व शिक्षकों से उन्होंने पठन–पाठन संबंधित आवश्यक जानकारी ली. छात्रों से होमवर्क, वर्ग संचालन और ट्यूशन के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को एक–एक छात्र को ध्यान से पढ़ाने की नसीहत दी.

छात्रों से खाने की जानकारी ली

केके पाठक ने इस दौरन छात्रों से खाने की जानकारी भी ली. जहां उन्होंने मेन्यू के अनुसार अंडा और सेव दोनों चीज खिलाने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों से अभिभावक गोष्ठी कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा–निर्देश दिया. मौके पर मौजूद नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत कर उनके रहने सहित अन्य बिन्दुओं पर bभी उन्होंने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया.

अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आगमन को लेकर अलर्ट थे विद्यालय

केके पाठक के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण आगमन को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच हुआ था. सभी विद्यालय समय पर खुले और बच्चों के बीच एमडीएम वितरण भी समय पर हुआ. शिक्षक भी समय पर विद्यालय से घर को लौटे. सभी शिक्षक अलर्ट मूड में दिखे. शिक्षक अपने काम के साथ-साथ दिन भर मोबाइल पर एक-दूसरे से बात कर स्थिति की जानकारी लेते रहे

Also Read: केके पाठक का शिक्षकों को दो टूक, मजदूर का बेटा अगर मजदूर ही बनेगा तो आप पर करोड़ों खर्च करने का क्या फायदा

ये अधिकारी रहें मौजूद

मौके पर केके पाठक के साथ डीएम सौरभ जोरवाल, डीपीओ स्थापना, बीइओ राम विजय यादव, एचएम संजीव मिश्रा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Also Read: बिहार: छुट्टी नहीं मिली तो महिला हेडमास्टर ने स्कूल में ही गुजारी रात, के के पाठक के आदेश पर जानिए क्या बोलीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें