19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: केके पाठक ने सभी डीएम को भेजा निर्देश, स्कूलों की साफ-सफाई को लेकर सख्ती, जानें कारण

Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार चर्चाओं में बने रहते है. वहीं, अब उन्होंने स्कूलों की साफ-सफाई को लेकर सख्ती दिखाई है. सभी जिलों के जिलाधिकारी को स्कूलों के शौचालयों की साफ- सफाई को लेकर पत्र भेजा गया है.

Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने की कार्रवाई लगातार जारी है. एक जुलाई से लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. स्कूलों की साफ- सफाई से लेकर हर चीज पर ध्यान दिया जा रहा है. स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. राज्य में कई शिक्षकों का वेतन काटा गया. शिक्षकों के बाद छात्र- छात्राओं पर भी कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया गया. बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों में अब छात्र और छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है. पहले ऐसा नहीं था. वहीं, अब स्कूलों की साफ- सफाई को लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है.

शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर भेजा निर्देश

केके पाठक ने सभी जिलों के डीएम को प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर निर्देश भेजा है. प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दिशा-निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में पाठक ने कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि वहां पर शौचालय बने हुए हैं, पर अधिकांश उपयोग के लायक नहीं है. इसका मुख्य कारण साफ-सफाई का अभाव है.

Also Read: बिहार में मानसून कमजोर, कई जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश..
स्कूल परिसर की सफाई को लकेर भी आदेश जारी

शौचालयों के साथ ही स्कूल परिसर की सफाई की बात उन्होंने अपने पत्र में कहा है. इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर एजेंसी भी तय कर दी गयी है. जिलाधिकारी इस खर्च को किन-कन मदों से करेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी भी श्री पाठक ने अपने पत्र में दिया है. इसमें कहा गया है कि खनन सेस के अंतर्गत खान एवं भूतत्व विभाग के द्वारा जिलों को दी जाती है. पिछले वर्ष 126 करोड़ इस मद में जिलों को दी गई थी, जिसमें अभी भी 77 करोड़ बची हुई है. मनरेगा के अंतर्गत स्वच्छता मद से भी राशि प्राप्त की जा सकती है. राज्य में 13 आकांक्षी जिले हैं, इस मद से राशि ली जा सकती है या नहीं, इस पर भी विचार करें. इन मदों से कितने शौचालयों की सफाई की जा सकती है, इसे सूचीबद्ध करें. शेष राशि विभाग के द्वारा जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: बिहार: अरवल में शख्स ने की भाई की हत्या, मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने किया स्कूलों का निरीक्षण

स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार शिक्षा परियोजना निरीक्षण बी कर्तिकेय धनजी ने अपनी टीम के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां मिलीं. उन्हें सुधारने का उन्होंने निर्देश दिया. निदेशक बी धनजी ने अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार उज्ज्वल के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, चकाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चकाई आदर्श मध्य विद्यालय, चकाई सिमुल्तला आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. यहां आवासन, भोजन एवं ड्रेस की गुणवत्ता पर संतोष जताया. छात्रावास में दस कंप्यूटर सेट की व्यवस्था कर कंप्यूटर शिक्षा देने का निर्देश दिये. उन्होंने बच्चों से बातें भी की. बच्चों के मन की बात उन्होंने जानी. सिमुल्तला में कुव्यवस्था देखकर वह नाराज हुए. उन्होंने शौचालय को प्रतिदिन साफ सफाई कराने का निर्देश दिये. अप्रयुक्त एवं जर्जर निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया. साथ ही सभी निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक पूर्ण करने को कहा गया है. बच्चों के आवसन की स्थिति दयनीय पायी गई. इसे भीे सुधारने की हिदायत दी गई है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..

सुबह नौ से तीन बजे तक चलेगी स्कूलों की कक्षाएं

वहीं, राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक अब सुबह नौ बजे से तीन बजे तक वर्ग संचालन किया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा एक से आठ तक नयी समय सारणी जारी की है. नयी समय सारणी के अनुसार प्रार्थना सभा सुबह नौ बजे से 9:50 तक चलेगी. प्रार्थना सभा 50 मिनट की होगी. इसके बाद सुबह 9:50 बजे से कक्षा प्रारंभ होगी. इस दौरान दोपहर 12:30 बजे तक कुल चार कक्षाएं संचालित होंगी. सभी कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी. वहीं दोपहर 12:30 बजे लंच ब्रेक होगा, जो 1:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद 1:15 बजे से लेकर तीन बजे तक कुल तीन कक्षाएं संचालित होंगी. यह तीन कक्षाएं 35-35 मिनट की होंगी. परिषद की ओर से सभी स्कूलों से समय सारणी को लेकर सजेशन मांगा गया था. लिस्ट जारी होने के बाद सभी जिला पदाधिकारियों को समय सारणी का डिटेल शेयर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें