19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में केके पाठक का हड़कंप, एक हेडमास्टर को किया सस्पेंड, प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षकों का रोका वेतन

शुक्रवार को केके पाठक निरीक्षण करने वैशाली जिला पहुंचे. जहां निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एक प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन को रोकने का भी निर्देश दिया.

बिहार के शिक्षा विभाग की कमान जब से अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने संभाली है, तब से उन्होंने कई तरह के फरमान लागू किए हैं. राज्य के शिक्षकों और विभाग के अधिकारियों के लिए वो खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं. शुक्रवार को वैशाली जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच के के पाठक ने वहां हड़कंप मचा दिया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितता पाये जाने पर अपर मुख्य सचिव ने एक प्रधानाध्यापक को निलंबित तथा एक प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन को रोकने का निर्देश दिया. इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिले के डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं उनके निरीक्षण के लिए हाजीपुर पहुंचने की सूचना मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया था.

हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

अपर मुख्य सचिव ने हाजीपुर सदर एवं राजापाकर प्रखंड के कुल छह विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप कक्षाएं नहीं चल रही थी. वहां एक क्लास रूम भी बंद था. इस दौरान के के पाठक ने इस स्कूल में कई अन्य अनियमितता भी पायी. इसके बाद उन्होंने वहां के हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया, साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात भी कही गयी.

प्राइमरी स्कूल रजौली के सभी शिक्षकों का वेतन बंद

के के पाठक इसके बाद प्राथमिक विद्यालय रजौली का निरीक्षण करने पहुंचे. इस विद्यालय में कुल पांच शिक्षक पदस्थापित हैं, लेकिन यहां नामांकित बच्चों की संख्या सिर्फ 80 पाई गई. इस पर अपर मुख्य सचिव ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सभी शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुई और बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि नहीं हुई तो वहां से शिक्षकों का किसी अन्य जगह ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने सभी विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं शौचालय सहित विद्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होगी वहां के शिक्षकों व प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी. इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित थे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि मध्य विद्यालय सुभई के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.

टीचर को लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान के के पाठक जब सेंदुआरी मध्य विद्यालय पहुंचे तो वहां कुछ अलग ही नजारा दिखा. स्कूल में जहां-तहां खेल कूद के सामन बिखरे पड़े थे. फूटबाल था पर हवा नहीं. इस पर उन्होंने हेड मास्टर को खेल के सभी सामान दिखाने का निर्देश दिया. उन्होंने पूछा कि अगर खेल के सामान ठीक नहीं रहेंगे तो बच्चे खेलेंगे कैसे. इस दौरान उनकी नजर वहां खड़े एक शिक्षक की ओर गई तो उन्होंने उसे फटकार लगाते हुए कहा कि टीचर खड़ा है और प्रिंसिपल काम कर रहा है.

Also Read: बिहार: निरीक्षण करने समस्तीपुर पहुंचे केके पाठक, शौचालय बंद होने पर लगी प्रिंसिपल की क्लास, बच्चों से की बात

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आने की सूचना पर शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने की सूचना से क्षेत्र के विद्यालय, कॉलेज, शिक्षा विभाग और शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा. सभी विभाग और शिक्षक अपनी-अपनी तैयारी में दिन भर जुटे रहे. वहीं, विद्यालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

एक दिन में हो गई कई स्कूलों की सफाई

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का दौरा क्षेत्र में लगातार होने से पहले से सुस्त पड़ा विभाग अचानक फिर से एक्टिव मोड में आ गया है. वर्षों से विद्यालय में पड़े कचरे को एक दिन में साफ करा दिया गया. वहीं विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी पूर्व के अपेक्षा अधिक देखी गयी.

शिक्षक भी समय से अपने कार्यालय पहुंचने लगे हैं

केके पाठक ने क्षेत्र में ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि कॉलेजों में कभी नहीं दिखने वाले प्राध्यापक भी समय से पहुंच रहे हैं. शुक्रवार काे सचिव के आने की भनक क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. विभागीय अधिकारी भी पूरी मुस्तैदी से विद्यालय के साफ-सफाई तथा अन्य कार्य का निरीक्षण करने में जुटे देखे गये. लोग भी एक दिन में विद्यालयाें की बदली तस्वीर को देखकर आश्चर्य में थे.

Also Read: पटना हाईकोर्ट से केके पाठक को मिली राहत, अवमानना मामले में आरोप तय करने के लिये हाजिर होने से किया मुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें