14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक का नया प्लान, जिन स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, वहां भी होगी सभी विषयों के शिक्षकों की पोस्टिंग

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों से कहा है कि राज्य के शून्य नामांकन वाले नए उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी सभी विषयों के अध्यापकों की पोस्टिंग की जानी चाहिए.

बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अब शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर नई योजना बनाई है. केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों से कहा है कि राज्य के शून्य नामांकन वाले नए उत्क्रमित उच्च विद्यालयों (कक्षा 9 से 12 तक) में सभी विषयों के शिक्षकों की पोस्टिंग की जाये. बशर्ते कि उस जिले में उतनी ही संख्या में शिक्षकों की अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग से उपलब्ध हो. ऐसे स्कूलों में स्कूली शिक्षकों की संख्या 10 से 15 हो सकती है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों से पंचायत स्तर पर नव उत्क्रमित स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने का अनुरोध किया है. आपको बता दें कि नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा और शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के बाद राज्य को बड़ी संख्या में नये शिक्षक मिलने वाले हैं.

जिला पदाधिकारियों से मांगे नियुक्ति प्रस्ताव

जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में केके पाठक ने कहा कि कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 में यदि एक भी छात्र आता है तो उसे पढ़ाने के लिए संबंधित स्कूल में पांच से सात शिक्षक अनिवार्य रूप से भेजे जाएं. उन्होंने नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में भी शिक्षकों की पदस्थापना के लिए जिला पदाधिकारियों से विभागों को प्रस्ताव देने को कहा है. ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती में देरी न करें. जब तक कक्षा 9 से 12 तक छात्र नामांकन में वृद्धि नहीं होती, तब तक उन विद्यालयों में भेजे गये शिक्षक मूल मध्य विद्यालय में ही पढ़ाते रहेंगे.

30 सितंबर तक नामांकन नहीं होने पर बंद होंगे स्कूल

केके पाठक ने जिला अधिकारियों को सलाह दी है कि अगर 30 सितंबर तक कोई छात्र किसी स्कूल में दाखिला नहीं लेता है तो विभाग उन स्कूलों को बंद करने पर विचार करेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि ऐसे विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक नामांकन नहीं प्राप्त होता है, तो यहां पदस्थापित सभी विद्यालय के शिक्षकों को किसी अन्य विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नामांकन का इंतजार न करें

केके पाठक ने जिला पदाधिकारियों को शून्य नामांकन वाले विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने को कहा है. ऐसा करने के बाद शैक्षणिक सत्र (1 अप्रैल 2024 से) के अगले छह महीने तक नामांकन का इंतजार करें. विभाग को उम्मीद है कि ऐसे स्कूलों को शिक्षक उपलब्ध कराकर वहां नामांकन कराया जायेगा. हमें नामांकन के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार भी करना चाहिए. अभिभावकों को भी नामांकन के लिए प्रेरित किया जाये. आपको बता दें कि प्लस टू स्कूलों के लिए टीआरई वन और टू में 55 हजार शिक्षकों का चयन किया गया है.

Also Read: केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों को दी खुशखबरी, सक्षमता परीक्षा पास करने पर शहरी क्षेत्र में होगी पोस्टिंग
Also Read: नियोजित शिक्षकों के लिए केके पाठक का आदेश, सक्षमता परीक्षा देना अनिवार्य, फेल होने पर जाएगी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें